
IPL 2025 के अहम मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव और गुजरात टाइटंस के राशिद खान के बीच मजेदार नोकझोंक हुई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

नई दिल्ली: वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम आईपीएल 2025 के अहम मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर राशिद खान के बीच मजाकिया पल देखने को मिला. जिसके बाद दोनों के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया.
मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें राशिद खान ने सूर्या से उनके ट्रेडमार्क ‘सुपला’ शॉट के बारे में कहा- वह अपरंपरागत फ्लिक है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं.’ जिसके बाद बिना कोई मौका गंवाए सूर्यकुमार ने राशिद के खुद के क्रिएटिव स्ट्रोकप्ले का जिक्र करते हुए चुटीले अंदाज में जवाब दिया… अच्छा? आप स्नेक शॉट मारो तो वो चलता है. आप करो तो डांस, हम करें तो…’ सूर्या के मजाक के बाद दोनों खिलाड़ी हंस पड़े.
When Supla shot meets Snake shot
#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #MIvGT [Suryakumar Yadav] pic.twitter.com/N8mYn0nAaE
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 5, 2025