

ऑपरेशन सिंदूर।
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बदले ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है। इसके तहत भारत ने पाकिस्तान और PoK में देर रात स्ट्राइक कर 9 जगहों पर आतंकवादियों के अड्डों को तबाह किया। वहीं इस ऑपरेशन के बाद दुनिया भर से रिएक्शन सामने आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात की है। भारतीय अधिकारियों ने अपने समकक्षों को भारत द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी है। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, यूएई और रूस शामिल हैं।
बता दें कि भारतीय सेना ने रात करीब 1 बजकर 28 मिनट पर ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। इसके तहत लाहौर में आतंकवादी हाफिज सईद और बहावलपुर में आतंकी मसूद अजहर के कई ठिकानों को तबाह कर दिया गया। भारतीय सेना ने PoK के मुजफ्फराबाद, धामोल, कोटली और बाघ अड्डे पर भी किया हमला। भारतीय सेना की स्ट्राइक में लश्कर और जैश के करीब 30 आतंकवादी ढेर हो गए।
वहीं भारत की स्ट्राइक के बाद LoC पर भी मोर्चा खुल गया है। यहां पुंछ, राजौरी, मेंढर और भींबर गली में जोरदार फायरिंग शुरू हो गई है। इस बीच एक पाकिस्तानी फाइटर जेट पुलवामा के पंपोर में भारतीय सीमा में घुसा, जिसे भारतीय सैनिकों ने एंटी एयरक्राप्ट गन्स से मार गिराया। भारतीय सेना ने बॉर्डर पर एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को भी एक्टिव कर दिया है।
इस स्ट्राइक के बाद भारतीय सेना ने बयान जारी कर बताया कि सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा, “भारत माता की जय”, जबकि सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, “जय हिंद… जय हिंद की सेना”। इस बीच NSA अजित डोवल ने अमेरिकी NSA से फोन पर बात की और उन्हें स्ट्राइक की जानकारी दी। अजित डोवल ने कहा कि भारत ने सटीक निशाना लगाया और केवल आतंकी अड्डे को उड़ाया। भारत ने अमेरिका के अलावा रूस, ब्रिटेन, UAE और सऊदी अरब को भी दी हमले की जानकारी।