
PM Modi at abp network: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीपी नेटवर्क की India@2047 समिट में वक्फ कानून से लेकर पाकिस्तान को पानी दिए जाने तक हर विषय पर अपनी बात रखी. पीएम मोदी ने कहा कि बदलते हुए भारत का सपना है 2047 तक विकसित भारत. पीएम मोदी ने abp समिट में भारत-ब्रिटेन ट्रेड डील के बारे में भी जानकारी दी.
abp समिट की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह समिट विविधता से भरी हुई है. युवाओं और महिलाओं की उपस्थिति इस समिट की USP बन गई है. ये बदलते भारत का प्रतिबिंब है जो हर क्षेत्र में भारत का आवाज बुलंद कर रहा है. पीएम मोदी ने abp समिट के जरिए ही देश को जानकारी दी कि भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड डील फाइनल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि दो ओपन मार्केट के बीच दोनों देशों के विकास में एक नया अध्याय जुड़ेगा. भारत में ईको एक्टिविटी को बूस्ट मिलेगा और नई अपॉर्च्युनिटी के रास्ते खुलेंगे.
रिफॉर्म को लेकर पीएम मोदी ने कही बड़ी बात
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे देश में बहुत दशकों तक विपरित धारा बही और इसका नुकसान हुआ. पहले कोई भी बहुत बड़ा फैसला लेने से पहले सोचा जाता था कि वोट मिलेगा कि नहीं, दुनिया क्या सोचेगी. इसके कारण बड़े रिफॉर्म टलते जाते थे. देश तभी आगे बढ़ता है जब देश प्रथम की भावना से काम किया जाए और आज हम इसका परिणाम देख रहे हैं. इस सरकार ने राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण ऐसे निर्णय लिए हैं जो लटके भटके थे.
राजीव गांधी के बयान का किया जिक्र
पीएम मोदी ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमारे पीएम ने माना था एक रुपये में 15 पैसा जनता तक पहुंचता था. अगर 1 रुपये निकले तो 100 के 100 पैसे लाभार्थियों को मिले. इसके लिए DBT शुरू किया. उन्होंने कहा कि इस देश में 10 करोड़ ऐसे लाभार्थी थे, जिनका जन्म ही नहीं हुआ था. हमारी सरकार ने 10 करोड़ नामों को हटाया और पूरा का पूरा पैसा DBT के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुंचाया.
OROP, वक्फ और ट्रिपल तलाक पर बोले पीएम मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन अनेक दशकों तक नहीं हुआ, हमारी सरकार ने आते ही इसे लागू किया. महिला आरक्षण, तीन तलाक और वक्फ कानून जैसे कई फैसले हैं, जिनके जरिए हमारी सरकार ने बड़े रिफॉर्म किए. मुस्लिम महिलाओं के हित में हमारी सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया. वक्फ कानून में संशोधन किए जो गरीब मुसलमानों पसमांदा मुसलमानों के काम आएगा. दशकों तक हमारे नदियों के पानी को तनाव का विषय बना कर रखा. हमारी सरकार ने नदियों को जोड़ने का काम किया.
भारत के ही काम आएगा देश का पानी: पीएम
पाकिस्तान से सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करने के बाद जारी तनाव के बीच पीएम मोदी ने कहा, ‘आजकल मीडिया में पानी को लेकर काफी चर्चा चल रही है. पहले भारत के हक का पानी बाहर जा रहा था, आज भारत का पानी भारत के हक में ही बहेगा, भारत के काम आएगा.
डेमोक्रेसी केन डिलीवर: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दशकों के इंतजार के बाद हमारी सरकार ने दिल्ली में बाबा साहेब मेमोरियल बनाया. अटल जी के समय इसकी चर्चा हुई, लेकिन एक दशक तक लटका रहा. 2014 में हमारी सरकार ऐसी स्थिति में बनी थी कि सरकार से देशवासियों का विश्वास उठ चुका था, लेकिन आज भारत को देखता है वो कहता है कि डेमोक्रेसी डिलीवर कर सकती है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे देश में दर्जनों जिलों को पिछड़े का ठप्पा लगाकर छोड़ दिया था, आज वो डिलीवर कर रहे हैं. डेमोक्रेसी केन डिलीवर. ट्राइबल्स को भी भरोसा हुआ है- डेमोक्रेसी केन डिलीवर. देश का विकास संसाधन बिना किसी भेदभाव के हमारी सरकार यही कर रही है.’
PM मोदी ने दिया नया शब्द- GEP
एबीपी समिट में पीएम मोदी ने कहा कि हमने ह्यूमन सेंट्रिक ग्लोबलाइजेशन का रास्ता चुना है. लोगों के सपने पूरे हों, वो गरिमा के साथ रहें. GDP सेंट्रिक के बजाए GEP सेंट्रिक यानी Gross Empowerment of People.
पहले सरकार में माई बाप कल्चर हावी था- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने देश में व्यवस्था बदली है. हम जनता में जनार्दन देखने वाले लोग हैं. पहले सरकार में माई बाप कल्चर हावी होता था. अपने ही फॉर्म अटेस्ट करवाने के लिए चक्कर लगाने पड़ते थे. आज सेल्फ अटेस्ट कर सकते हैं. बुजुर्गों को अपने जीवित प्रमाण पत्र के लिए भी करना पड़ता था. आज digitally कर सकते हैं. हम लगातार वो काम कर रहे हैं. Simple Fast Efficent.नागरिक देवो भवः इसी को देखते हुए भारत का नीव रख रहे हैं 2047 के लिए. आज हम डिजिटल ट्रांजेक्शन में दुनिया में टॉप में हैं. दुनिया भारत में निवेश करना चाहती हैं.
प्रगति के लिए अपने संस्कृति को छोड़ने की जरूरत नहीं: मोदी
पीएम मोदी ने कहा, प्रगति के लिए अपने संस्कृति को छोड़ने की जरूरत नहीं है. कई लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं होता है कि सरकार आज जो फैसले ले रही है. आज डिजिटल इंडिया हमारे जीवन का हिस्सा हो गया है. डिजिटल इंडिया ने एक नया संसार बना दिया है. बीते 3 सालों में भारत के कॉन्टेंट क्रिएटर्स को 21 हजार करोड़ का पेंमेंट मिला है.
2014 से पहले बैंक बर्बाद होने की कगार पर थे: मोदी
पीएम मोदी ने बैंकिंग को लेकर कहा, ‘बैंकिंग सेक्टर जो देश की रीढ़ होती है. पहले ऐसी कोई समिट नहीं होती थी, जब इसपर बात होती हो. 2014 से पहले बैंक पूरी तरह बर्बाद होने की कगार पर थे. आज भारत का बैंकिंग दुनिया के सबसे मजबूत बैंकों में से एक हैं. हमारे बैंक रिकॉर्ड प्रॉफिट में हैं. डिपॉजिटर्स को इसका फायदा मिल रहा है. ये इसलिए हुआ क्योंकि हमारी सरकार ने बैंकिंग सेक्टर में लगातार रिफॉर्म किए.’
हमारे डिफेंस प्रोडक्ट 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट हो रहे: पीएम मोदी
2047 के विकसित भारत के लक्ष्य के साथ एक और अभियान की पार्टनरशिप है. वो अभियान है- आत्मनिर्भर भारत. हमें बताया जाता था कि भारत मेकर नहीं सिर्फ एक मार्केट है, लेकिन अब ये टैग हट रहा है. आज भारत दुनिया का एक बड़ा मैन्युफेक्चर बन रहा है. भारत के डिफेंस प्रोडक्टर 100 से ज्यादा एक्सपोर्ट हो रहे हैं. देश के पास INS विक्रांत, INS सूरत जैसे अनेक युद्धपोत हैं. इन्हें भारत ने अपने सामर्थ्य से बनाया है. आज भारत अनेक सेक्टर में ऐसे काम कर रहा है, जो पहले कभी हमारी ताकत नहीं रहे हैं.