
India-Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है. इसी दौरान पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को लेकर पूरी दुनिया को ही धमकी दे दी. उन्होंने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो दुनिया में कोई नहीं बचेगा. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है.
पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ पहले भी भारत को गीदड़भभकी दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर कोई बांध बनाया तो पाकिस्तान पर उस पर हमला कर देगा. उन्होंने कश्मीर के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की धमकी भी दी थी.
भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे बढ़ा तनाव?
बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 पर्यटकों समेत 26 लोगों की मौत हुई थी. इसमें एक विदेशी पर्यटक भी शामिल था. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी, लेकिन भारत के एक्शन से डर के बाद वो पीछा हट गया था.