Opereation Sindoor video: भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमला का बदला ले लिया है. भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दी है. एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे भारतयी सेना के एयर स्ट्राइक में उस जगह को नेस्तनाबूद कर दिया गया है जहां जहां से भारत के खिलाफ पहलगाम आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई थी.
#WATCH | Visuals from an undisclosed location in J&K as the Indian Armed Forces launched ‘Operation Sindoor’, hitting terrorist infrastructure in Pakistan and Pakistan-occupied Jammu and Kashmir from where terrorist attacks against India have been planned and directed.… pic.twitter.com/3D20pDXkND
— ANI (@ANI) May 6, 2025
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने चुनचुनकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक जैश और हिज्बुल के ट्रेनिंग सेंटर तबाह कर दिए गए हैं. हाफिज सईद और मसूद अजहर के अड्डे पर एक के बाद एक एयरस्ट्राइक किया गया है.
पाकिस्तानी मीडिया संस्थानों ने जानकारी दी है कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में बहावलपुर की जामी मस्जिद सुभानअल्लाह पर भी एयरस्ट्राइक की गई है. ये मस्जिद जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर है. वहीं, पाकिस्तान के कोटली में हिजबुल मुजाहिदीन का ट्रेनिंग सेंटर है. मुजफ्फराबाद में लश्कर का ट्रेनिंग सेंटर है और हिजबुल मुजाहिदीन हेडक्वार्टर है. गौरतलब है कि ये आतंकी ठिकाने हाफिज सईद और मसूद अजहर के अड्डे हैं.
रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई. कुल मिलाकर, नौ (9) स्थलों को निशाना बनाया गया है.
बयान में आगे कहा गया- हमारी कार्रवाई केंद्रित, सधी और उकसाने से बचने वाली रही. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने ठिकानों के चयन और उन्हें तबाह करने तरीके में काफी संयम दिखाया है.
बयान के अनुसार ये कदम पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. मंत्रालय ने कहा कि हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. बाद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.