

1/7: हम बात कर रहे हैं मोहिनी एकादशी। ये एकादशी वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष को आती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु के मोहिनी रूप की आराधना होती है।
/ PIxabay

2/7:
इस साल मोहिनी एकादशी 7 मई को सुबह 10:19 बजे शुरू हो रही है। वहीं इसका समापन 8 मई को दोपहर 12:29 बजे होगा।
/ Freepik

3/7:
चूंकि एकादशी का व्रत हमेशा उदया तिथि के अनुसार माना जाता है। ऐसे में आप 8 मई दिन गुरुवार को मोहिनी एकादशी का व्रत रख सकते हैं।
/ Freepik

4/7:
एकादशी पर जो लोग व्रत रखते हैं वे भगवान विष्णु के मोहिनी अवतार की पूजा कर चंदन से तिलक लगाएं और तुलसी के पत्ते के साथ जौ अर्पित करें।
/ Freepik

5/7:
इस दिन आप पीले रंग के कपड़े पहनें क्योंकि मान्यता है कि भगवान विष्णु को पीला रंग प्रिय हैं, इससे विशेष फल प्राप्त हो सकता है।

6/7:
सनातन धर्म में तुलसी का पौधा भी बेहद ही खास माना जाता है। ऐसे में एकादशी पर मां तुलसी की पूजा जरूर करें। इससे धन योग बनते हैं।

7/7:
मोहिनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे आप भूलकर भी तुलसी के पत्तों को न तोड़ें। वरना इससे विष्णु जी नाराज हो सकते हैं।
/ Shutterstock