
मुंबई इंडियंस ने लगातार छह मैच जीतकर 14 अंक हासिल किए और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. आज गुजरात टाइटंस से भिड़ंत है, जीतने पर आईपीएल में लगातार सात मैच जीतने का रिकॉर्ड बनेगा.

हाइलाइट्स
- वानखेड़े स्टेडियम में आज मुंबई और गुजरात की टक्कर
- लगातार सातवीं जीत दर्ज करने उतरेगी मुंबई इंडियंस
- आज MI जीती तो कप्तान हार्दिक पंड्या रच जाएंगे इतिहास
नई दिल्ली: शुरुआती पांच में से सिर्फ एक मैच जीतने वाली मुंबई इंडियंस की गाड़ी अब पटरी पर सरपट भागने लगी है. पांच बार की चैंपियन टीम के पास लगातार छह जीत से 14 अंक हो चुके हैं और टीम पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पोजिशन पर है. आईपीएल में ये तीसरा मौका है जब मुंबई ने लगातार छह मैच जीते है. साल 2008 के ओपनिंग सीजन और 2017 के विनिंग सीजन के बाद अब 2025 में मुंबई पलटन जीत का छक्का लगा चुकी है.
आज इतिहास रचने का मौका
मुंबई इंडियंस को आज अपने होमग्राउंड पर गुजरात टाइटंस से भिड़ना है. बेहतरीन फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस अगर ये मैच भी जीत जाती है तो ये पहला मौका होगा, जब आईपीएल में लगातार सात मैच अपने नाम करेगी. इस रिकॉर्ड जीत का सेहरा कप्तान हार्दिक पंड्या के सिर पर ही सजेगा.
मुंबई के पास खूंखाब पेस बैटरी
मुंबई इंडियंस के पास ट्रेंट बोल्ट (16 विकेट), हार्दिक पंड्या (13), जसप्रीत बुमराह (11) और दीपक चाहर (9) जैसे खतरनाक तेज गेदबाज है, जिनका सामना करने वाले गुजरात के साई सुदर्शन (504 रन), जोस बटलर (470) और कप्तान गिल (465) भी जबरदस्त फॉर्म में हैं. ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है,
200 नहीं बनाने देती मुंबई
मुंबई के जीत की राह पर लौटने के बाद से इन्होंने किसी मैच में 200 से अधिक रन विरोधी टीम को बनाने नहीं दिए हैं. मुंबई खराब शुरुआत के बाद लगातार छह मैच जीतकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत है. गुजरात की सफलता की कुंजी उसके बल्लेबाजों का प्रदर्शन रही है.
धोनी के खिलाफ एक शब्द नहीं सुन सकते फ्लेमिंग, 33 रन लुटाने वाले खलील अहमद को क्यों दी बॉलिंग
चेज करते हुए GT का रिकॉर्ड शानदार
दूसरी ओर मुंबई को भी लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात के शानदार रिकॉर्ड से चिंता हो रही होगी. गुजरात ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन मैच भारी अंतर से जीते हैं. गुजरात के शीर्ष तीन बल्लेबाजों के शानदार फॉर्म के कारण बाकी बल्लेबाजों की परीक्षा नहीं हो सकी है. मध्यक्रम में शेरफान रदरफोर्ड (201) को कुछ मौका मिला है. मुंबई के गेंदबाजों का लक्ष्य अब गुजरात के शीर्षक्रम को सस्ते में आउट करने का होगा.