
- कॉपी लिंक

एमजी विंडसर को पहली बार भारत में सितंबर-2024 में लॉन्च किया गया था।
JSW MG मोटर इंडिया ने आज (6 मई) भारतीय बाजार में विंडसर ईवी प्रो को लॉन्च कर दिया है। ये भारत में पहली इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल है, जिसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इसका नया टॉप वैरिएंट पैश किया है।
इसमें 52.9kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है, जिसे फुल चार्ज करने पर 449km की सर्टिफाइड रेंज मिलेगी। MG विंडसर EV के नए एसेंस प्रो वैरिएंट में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं और कई नए फीचर भी जोड़े गए हैं।
MG विंडसर प्रो EV की बैटरी पैक के साथ एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपए रखी गई है। यह शुरुआती कीमत पहली 8000 बुकिंग के लिए है। इसके बाद कीमतें बढ़ा दी जाएंगी। MG मोटर ने इसे JSW के साथ पार्टनरशिप में बनाया है।
कार के साथ पहले की तरह MG बैटरी एज ए सर्विस (BaaS) का ऑप्शन मिलता है, जिसमें आप विंडसर प्रो ईवी को 12.50 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं, इसमें बैटरी को 4.5 रुपए प्रति किलोमीटर पर अलग से किराए पर लिया जा सकता है। विंडसर प्रो की ऑफिशियल बुकिंग 8 मई 2025 को शुरू होगी।


एक्सटीरियर: 18-इंच के नए डुअल टोन अलॉय व्हील्स और पावर्ड टेलगेट
एमजी विंडसर प्रो का लुक मौजूदा मॉडल की तरह ही है, लेकिन इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं। इलेक्ट्रिक CUV में तीन नए कलर ऑप्शन- सेलाडोन ब्लू, ऑरोरा सिल्वर और ग्लेज रेड दिए गए हैं।
कार के फ्रंट में LED लाइट स्ट्रिप, इल्युमिनेटेड MG लोगो और बंपर पर LED हेडलाइट दी गई हैं। साइड में फ्लश टाइप डोर हैंडल्स, बॉडी कलर्ड ORVM’s और 18-इंच के नए डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
वहीं, रियर में अब आपको पावर्ड टेलगेट मिलेगा। इस पर कनेक्टेड टेललाइट और इसके नीचे की तरफ बड़ी ‘विंडसर’ बेजिंग है। इसमें टेलगेट के दाएं कॉर्नर पर नई ADAS बैजिंग दी गई है।
