
- कॉपी लिंक

टेक कंपनी आईटेल ने भारतीय बाजार में नई स्मार्टवॉच आईटेल अल्फा 2 प्रो को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे अल्फा प्रो की जगह उतारा है। नई स्मार्टवॉच IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है और इसमें AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
कंपनी का दावा है कि आईटेल अल्फा प्रो 2 फुल चार्ज के बाद 15 दिन तक की बैटरी बैकअप देती है। स्मार्टवॉच की कीमत 2,199 रुपए रखी गई है। यह तीन कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लू, कॉपर गोल्ड और डार्क क्रोम के साथ अवेलेबल है।

आईटेल अल्फा प्रो 2 स्मार्टवॉच: फीचर्स आईटेल अल्फा प्रो 2 में 1.96 इंच की 466×466 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है, यानी सीधे सूर्य की रोशनी में भी अच्छी विजिबिलिटी मिलेगी। स्मार्टवॉच मैटेलिक डिजाइन के साथ आती है और IP68 रेटिंग इसे धूल और पानी से बचाती है।
आईटेल अल्फा प्रो 2 में स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए 100 मोड दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें 150 से ज्यादा वॉच फेस थीम मिलेगी। वहीं, स्मार्टवॉच में पावर बैकअप के लिए 300mAh की बैटरी है।