
GT beats MI IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को बारिश से प्रभावित मैच में आखिरी गेंद पर 3 विकेट से हराया. गुजरात ने इस जीत से आईपीएल प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.

नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस (GT) ने आईपीएल 2025 का सबसे रोमांचक मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर ली है. शुभमन गिल की टीम ने मुंबई इंडियंस (MI) को उसके घर में घुसकर हराया. यह मैच बारिश के चलते दो बार बाधित हुआ. आखिरी बार जब खेल शुरू हुआ तो गुजरात टाइटंस को जीत के लिए एक ओवर में 15 रन बनाने थे और उसके 4 विकेट बाकी थे. सुनील गावस्कर से लेकर तमाम कॉमेंटेटर्स ने कहा कि यह मैच तो बिना टाई हुए ही ‘सुपर ओवर’ में चला गया है. गुजरात टाइटंस के जेराल्ड कोएत्जी और राहुल तेवतिया ने मिलकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. यह गुजरात टाइटंस की टूर्नामेंट में 8वीं जीत है. गुजरात की टीम अब आईपीएल पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है.
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला हुआ. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. गिल का यह फैसला सही साबित हुआ और गुजरात के गेंदबाजों ने मुंबई इंडियंस को 155/8 के स्कोर पर रोक दिया. इसके बाद का काम बैटर्स ने किया. शुभमन गिल ने बैटर्स की अगुवाई खुद की और गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से जीत दिला दी.
शुभमन को जीवनदान देना महंगा पड़ा
शुभमन गिल जब 35 रन पर खेल रहे थे तब उन्हें जीवनदान भी मिला. गिल ने अश्वनी कुमार के ओवर में बिना गेंद तक पहुंचे बड़ा शॉट खेला. गेंद हवा में काफी ऊपर गई. लॉन्गऑन से दौड़ते हुए तिलक वर्मा गेंद तक आसानी से पहुंच गए लेकिन कैच टपका दिया. हालांकि, अश्वनी ने अगली ही गेंद पर जॉस बटलर को आउट कर मुंबई की वापसी कराने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. शुभमन गिल ने शेरफेन रदरफोर्ड के साथ मिलकर मुंबई के अरमानों पर पानी फेर दिया.
रोहित-रिकल्टन फेल, टीम भरभराई
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही. ओपनर रियान रिकल्टन (2) और फिर रोहित शर्मा (7) जल्दी-जल्दी पैवेलियन लौट गए. हालांकि, विल जैक्स (53) और सूर्यकुमार यादव (35) ने इसके बाद टीम को संभाल लिया. लेकिन यह पारी तभी तक संभली रही जब तक ये दोनों बैटर क्रीज पर रहे. सूर्या 97 के टीम स्कोर पर आउट हुए और फिर तो पतझड़ आ गया. सूर्या के पीछे-पीछे विल जैक्स लौटे. हार्दिक पंड्या (1) तिलक वर्मा (7) भी आए और गए. कॉर्बिन बॉश ने आखिरी ओवरों में 27 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को 155 रन तक पहुंचाया.