
iPhone के बाद अब ऐपल AirPods को भी भारतीय फैक्टरी में ही तैयार करने की योजना बना रहा है. ऐपल भारत के तमिलनाडु में नई फैक्ट्री लगाने जा रहा है.

हाइलाइट्स
- Apple तमिलनाडु में AirPods फैक्ट्री खोलेगा.
- जेबिल तिरुचिरापल्ली में नई फैक्ट्री लगाएगा.
- Apple का उत्पादन धीरे-धीरे चीन से भारत शिफ्ट हो रहा है.
नई दिल्ली. सिर्फ iPhone ही नहीं, बल्कि Apple भारत में AirPods जैसे अपने लोकप्रिय एक्सेसरीज का प्रोडक्टशन भी बढ़ा रहा है. बता दें कि इससे पहले चीन और वियतनाम में इसका प्रोडक्शन होता था, लेकिन टैरिफ वार के कारण अब इन जगहों से Apple प्रोडक्ट्स को बनवाना महंगा सौदा हो सकता है. ऐसे में कंपनी भारत में अपनी एक नई फैक्ट्री भी लगाने जा रही है, जो तमिलनाडु में शुरू हो सकती है.
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरिडा में स्थित एक अमेरिकी विनिर्माण कंपनी जेबिल, ऐपल का सप्लायर है . जेबिल ने ये जानकारी दी है कि वह तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में जल्द ही परिचालन शुरू करने के लिए एक नई फैक्ट्री लगा रही है. बता दें कि पुणे में पहले से ही Apple AirPods के लिए इंक्लोजर बनाया जा रहा है. तिरुचिरापल्ली प्लांट के साथ, Apple स्थानीय असेंबली पर दोगुना ध्यान दे पाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि जेबिल को जुलाई तक इसे लेकर अपनी प्लानिंग देनी है.
चीन से धीरे-धीरे भारत में शिफ्ट हो रहा ऐपल
ऐपल, अब धीरे-धीरे चीन से अपना उत्पादन भारत में शिफ्ट कर रही है. बता दें कि अमेरिका ने चीन पर 147 फीसदी का टैरिफ लगाया है. ऐसे में ऐपल, आईफोन का प्रोडक्शन भारत में बढा रहा है. वहीं आईपैड और मैक का उत्पादन वह वियतनाम में कर रहा है.
कंपनी ने हाल ही में भारत में अपने उत्पादन को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं. ऐपल ने पहले ही भारत में अपने कुछ आईफोन मॉडल्स का उत्पादन शुरू कर दिया है. कंपनी का लक्ष्य है कि आने वाले समय में और भी ज्यादा प्रोडक्ट्स का निर्माण भारत में किया जाए. ऐपल के इस कदम से भारत में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.