
Gautam Gambhir India at 2047 Summit: भारत में IPL 2025 का रोमांच चरम पर है, इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ब्रेक पर चल रहे हैं. गंभीर ने हाल ही में एबीपी न्यूज से बात करते हुए कई विषयों पर बात की, जहां उन्होंने कई बार अपने आलोचकों पर तंज भी कसे. उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ अनबन की सभी अफवाहों को खारिज कर दिया. साथ ही उन्होंने यह तक कह दिया कि भारतीय क्रिकेट किसी की जागीर नहीं है.
एबीपी न्यूज ने गौतम गंभीर से सवाल पूछा कि न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद उनकी कोच के तौर पर आलोचना होने लगी थी. बहुत से लोगों ने तो यह तक कह दिया था कि गंभीर कोच बनने के काबिल नहीं हैं, इसलिए उन्हें कोच पद से हटा देना चाहिए.
भारतीय क्रिकेट किसी की जागीर नहीं
गौतम गंभीर ने तीखे अंदाज में कहा, “मुझे अभी कोच बने सिर्फ 8 महीने हुए हैं. मैं बोल चुका हूं कि टीम अच्छा नहीं करेगी तो मुझे आलोचनाओं से कोई दिक्कत नहीं है, लोगों का काम है मेरे काम में कमियां निकालना और वो जरूर निकालेंगे.”
गंभीर ने अपने आलोचकों पर तंज कसते हुए आगे यह भी कहा, “कुछ ऐसे भी लोग हैं जो 20-25 साल से कमेंट्री बॉक्स में बैठे हैं, उन्होंने मेरी हर चीज पर सवाल उठाए. उन्हें लगता है कि हिंदुस्तान का क्रिकेट उनके घर की जागीर है. उनके लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि भारतीय क्रिकेट किसी के घर की जागीर नहीं है. यह 140 करोड़ भारतीयों की पहचान है और ये ऐसी ही बनी रहेगी.”
मेरी हर एक चीज को निशाना बनाया गया
गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि कुछ लोगों ने उनकी कोचिंग से लेकर रिकॉर्ड, इंजरी और प्राइज मनी पर भी सवाल खड़े कर दिए थे. यहां उस प्राइज मनी की बात हो रही है, जो भारतीय टीम और खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर मिली थी.
यह भी पढ़ें:
इन 3 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय! CSK-SRH-RR बाहर; जानें प्लेऑफ की किसकी कितनी उम्मीद बाकी