
Gautam Gambhir on Virat Kohli And Rohit Sharma India@2047 Summit: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने एबीपी के स्पेशल प्रोग्राम India@2047 समिट में विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. कार्यक्रम में गंभीर से पूछा गया कि क्या रोहित और विराट 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे? इस पर गंभीर ने दिलचस्प जवाब दिया.
हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, “ये उन दोनों का फैसला होगा. सबसे अहम है कि दोनों का प्रदर्शन कैसा है. दुनिया ने देखा कि उन दोनों ने चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा प्रदर्शन किया. वे जब तक खेल रहे हैं तब तक टीम का हिस्सा रहेंगे. वे जब तक परफॉर्म करते रहेंगे, खेलते रहेंगे. अगर कोई खिलाड़ी 40 या 45 की उम्र में भी परफॉर्म कर रहा है तो वह खेलता रहेगा.”
क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को फेयरवेल मिलेगी. इस पर गंभीर ने कहा, “किसी भी क्रिकेटर के लिए फेयरवेल मायने नहीं रखता है. उसने देश के लिए जीत में कितना योगदान दिया ये मायने रखता है. वैसे भी कोच का काम सेक्शन नहीं है. सेलेक्टर का काम है सेलेक्ट करना. न मेरे से पहले वाले कोच सेलेक्टर थे और न मैं सेलेक्टर हूं.”
अपडेट जारी है…