
Pahalgam Terror Attack: भारतीय सेना युद्ध का अभ्यास कर रही है. इस सिलसिले में भारत सरकार ने 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कराने की योजना बनाई है. उसके इस कदम से पाकिस्तान में खौफ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में खुफिया मीटिंग रखी थी. वे आईएसआई हेडक्वार्टर पहुंचे थे. यहां पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी मौजूद थे.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पीएम शहबाज शरीफ ने एक बैठक की है. इसमें उप प्रधानमंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए हैं. पीएमओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस मीटिंग में प्रधानमंत्री को सुरक्षा के नजरिए से हर तरह की जानकारी दी गई है. मीटिंग में भारत की गतिविधि को लेकर भी चर्चा हुई है.
अपडेट जारी है…
यह भी पढ़ें : India-Pakistan Tension: इस्लामाबाद और POK से सिर्फ 600 KM दूर इस मुस्लिम देश में भारत का एयरबेस, कांप रहा पाकिस्तान