
- Hindi News
- Career
- HCL Recruits 209 10th Pass Candidates; CPRI Announces Vacancy For 44 Posts; MP Board 10th 12th Exam Results Declared
- कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में 209 पदों पर भर्ती की और सेंट्रल पॉवर रिसर्च इंस्टीट्यूट में 44 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात 22वें भारत टेलिकॉम 2025 समारोह की और टॉप स्टोरी में जानकारी एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट की।
करेंट अफेयर्स
1. 22वें भारत टेलीकॉम 2025 समारोह का उद्घाटन
6 मई को केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई दिल्ली में 22वें भारत टेलीकॉम 2025 समारोह का उद्घाटन किया।

22वां भारत टेलिकॉम 2025 समारोह कार्यक्रम दो दिन तक चलेगा।
- इस समारोह का आयोजन टेलीकॉम एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा किया जा रहा है।
- इससे भारतीय टेलीकॉम उपकरण और सॉफ्टवेयर बनाने वालों और ICT सर्विस सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वालों को विश्व भर के कारोबारियों के साथ बैठक के लिए एक प्लेटफॉर्म मिलेगा।
- इस कार्यक्रम में कॉन्फ्रेंस सेशन, एग्जीबिशन और बिजनेस टू बिजनेस मीटिंग्स होंगी।
- इसमें भारत के टॉप लीडिंग टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग और आईटी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।
2. सुप्रीम कोर्ट ने जजों की संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया
6 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अपने जजों की संपत्ति का ब्यौरा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट की फुल कोर्ट ने 1 अप्रैल 2025 को जस्टिस यशवंत वर्मा कैश मामले के बाद जजों की संपत्ति सार्वजनिक करने का फैसला लिया था।
- कोर्ट ने ज्युडिशियरी में ट्रांसपेरेंसी और जनता का भरोसा बनाए रखने के लिए ये कदम उठाया गया है।
- हालांकि वेबसाइट पर 33 में से केवल 21 जजों की जानकारी ही देखी जा सकती है।
- बाकी जजों ने ब्योरा केवल सुप्रीम कोर्ट को सौंपा है।
- कोर्ट को पहले से मिली जजों की डीटेल्स अपलोड की जा रही है।
- यह फैसला दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर से कैश मिलने के विवाद के बाद लिया गया है।
- जस्टिस वर्मा के सरकारी बंगले में 14 मार्च को आग लगी थी और फायर सर्विस टीम को वहां अधजले नोट मिले थे।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में 209 पदों पर भर्ती
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार एचसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट hindustancopper.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- 10वीं पास
- संबंधित क्षेत्र में आईटीआई की डिग्री
एज लिमिट :
- अप्रेंटिसशिप एक्ट के अनुसार
स्टाइपेंड :
- अप्रेंटिसशिप एक्ट के अनुसार
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन या ट्रेड टेस्ट के बेसिस पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
2. सेंट्रल पॉवर रिसर्च इंस्टीट्यूट में 44 पदों पर भर्ती
केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान (CPRI) में 40 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cpri.res.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :
- साइंटिफिक असिस्टेंट : 4 पद
- इंजीनियरिंग असिस्टेंट : 8 पद
- टेक्नीशियन ग्रेड 1 : 6 पद
- जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर : 1 पद
- असिस्टेंट ग्रेड 2 : 23 पद
- असिस्टेंट लाइब्रेरियन : 2 पद
- कुल पदों की संख्या : 44
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- बीएससी, संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री
- पद के अनुसार 3 से 5 साल का वर्क एक्सपीरियंस
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 28 साल
- अधिकतम : 35 साल
सैलरी :
25,500 – 1,12,400 रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन टेस्ट
- स्किल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल टेस्ट
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी MPBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। मैहर की प्रियल द्विवेदी ने 12वीं में टॉप किया है। प्रियल ने 500 में से 492 नंबर हासिल किए हैं। वहीं, सिंगरौली जिले की प्रज्ञा जयसवाल ने 500/500 स्कोर के साथ 10वीं MP बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है।


इस साल MP बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 76.22% और 12वीं में 74.28% स्टूडेंट्स पास हुए। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
2. पटना में CM आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज
6 मई को पटना में CM आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया गया।

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।
दरअसल, दरअसल, पिछले कई महीने से अभ्यर्थी BPSC TRE-3 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे। इसी मांग को लेकर एक बार फिर सभी अभ्यर्थी CM आवास का घेराव करने पहुंचे थे।
कैंडिडेट्स का कहना है कि BPSC TRE-3 के लिए 87,774 पदों के लिए विज्ञापन दिया गया था। हालांकि, रिजल्ट केवल 66,000 पदों के लिए घोषित किए गए। इससे 21,000 वैकेंसीज का कुछ अता पता नहीं है।
इसके अलवा, जारी किए गए रिजल्ट में दोहराव शामिल था, यानी एक कैंडिडेट 3 अलग-अलग सूचियों में दिखाई दे रहा था।
ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..