

1/10:
हमारे हर मर्ज की
दवा होती है मां
हमें तकलीफ़ हो तो एक पांव पे
खड़ी रहती है मां !
मदर्स डे मुबारक मां !
/ Image: freepik

2/10:
हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है
मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
न ममता में कभी मिलावट देखी !
/ Image: freepik

3/10:
किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है
हमने मुस्कुराते हुए कहा
जिसके घर में मां है जो जगह स्वर्ग है !!
Happy Mother’s Day Maa !
/ Image: freepik

4/10:
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां
हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां
/ Image: freepik

5/10:
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!
हैप्पी मदर्स डे !
/ Image: freepik

6/10:
मैं फेंक दिया है ताबीज
मां की दुआओं से ज़्यादा
शक्ति किसी चीज़ में नहीं होती !
Happy Mother’s Day Maa !
/ Image: freepik

7/10:
मां के हाथों में मन्नत है
मां के पैरों में जन्नत है !
हैप्पी मदर्स डे !
/ Image: Freepik

8/10:
कौन कहता है कि मुझे जन्नत नहीं मिली
जरा सर तो रख कर देखो अपनी मां की गोद में
Happy Mother’s Day Maa!
/ Image: Instagram

9/10:
मां की दुआएं मेरी मुसीबतों से
इस कदर टकराती है
जमाने की हर बलाए उनके
काले टीके से घबराती है !!
Happy Mother’s Day !
/ Image: Pexels

10/10:
मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू है
कि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते हैं।
हैप्पी मदर्स डे 2025 !!
/ Image: Pinterest