
Gold Prices Today: सोने के दाम 22 अप्रैल को एक लाख रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद से इसमें लगातार कमी देखने को मिल रही है. हालांकि, एक दिन पहले 5 मई को सोना जरूर महंगा हो गया था. लेकिन अक्षय तृतीया के बाद से इसमें गिरावट देखने को मिली है. सोने के दाम बढ़ने के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में बनी अनिनिश्चता, डॉलर की लगातार कम होती कीमत और अन्य फैक्टर्स हैं. यही वजह है कि सहमे निवेशक भी इस वक्त निवेश के लिए सबसे माकूल गोल्ड को मानकर इसमें ही निवेश कर रहे है.
आइये जानते हैं कि मंगलवार को सोना किस दर से बिक रहा है. सुबह 8.20 मिनट के हिसाब से एमसीएक्स पर सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 94,750 रुपये रहा. यानी इसमें 101 रुपये की गिरावट आयी है. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, एमसीएक्स पर चांदी में भी 18 रुपये की गिरावट आयी है और 94,406 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है.
इसी तरह 24 कैरेट सोने का इंडियन बुलियन पर रेट 95,060 रुपये चल रहा है. वहीं 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 87,138 रुपये के दर से बिक रहा है. जबकि चांदी 94,490 रुपये (सिल्वर 999 फाइन) के भाव पर कारोबार कर रही है.
आपके शहर के भाव
आइये जानते हैं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई में 6 मई को किस भाव से सोना बिक रहा है. सोना का चेन्नई में इंडियन बुलियन रेट 94,750 रुपये है जबकि एमसीक्स पर इसका भाव 95,221 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. चांदी का बुलियन पर भाव 95,460 रुपये प्रति किलो है जबकि एमसीएक्स सिल्वर 999 का रेट 96,524 रुपये प्रति किलो है.
मुंबई
मुंबई में बुलियन पर सोना का भाव 94,430 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि एमसीएक्स पर सोना 95,221 रुपये की दर से कारोबार कर रहा है. चांदी का बुलियन पर भाव 95,120 रुपये है जबकि एमसीएक्स पर चांदी 999 का रेट 96,524 रुपये प्रति किलो है.
हैदराबाद
हैदराबाद में बुलियन पर सोना 94,620 रुपये की दर से कारोबार कर रहा है जबकि एमसीएक्स पर सोना 95,221 रुपये के हिसाब से बिक रहा है. इसी तरह से चांदी का बुलियन पर भाव 95,330 रुपये प्रति किलो है जबकि एमसीएक्स पर चांदी 999 का भाव 96,524 रुपये प्रति किलो है.
कोलकाता
कोलकाता में बुलियन पर सोना 94,350 प्रति किलो के भाव से कारोबार कर रहा है जबकि एमसीएक्स पर सोना 95,221 रुपये की दर से बिक रहा है. चांदी का बुलियन रेट कोलकाता में 95,060 रुपये जबकि एमसीएक्स पर चांदी 96,524 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है.
दिल्ली
इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का बुलियन पर प्रति 10 ग्राम रेट 94,260 रुपये चल रहा है. जबकि एमसीएक्स पर सोना 95,221 रुपये की दर से कारोबार कर रहा है. चांदी का बुलियन रेट 94,960 रुपये प्रति किलो है जबकि एमसीएक्स पर चांदी 96,524 रुपये के हिसाब से बिक रही है.