
गौतम गंभीर ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए. उन्होंने सीमा पार आतंकवाद बंद होने तक खेल बंद करने की बात कही.

हाइलाइट्स
- गौतम गंभीर ने भारत-पाक क्रिकेट मैच पर रोक की मांग की.
- सीमा पार आतंकवाद बंद होने तक मैच नहीं खेलने की बात कही.
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद गंभीर का बयान आया.
नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के किए गए कायराना हरकत के बाद पूरा देश गुस्से में है. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर का मानना है कि पहलगाम आतंकी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेला जाना चाहिए. इसमें आईसीसी इवेंट और एशिया कप के मैच की बात की जा रही थी.
टीम इंडिया के कोच गंभीर ने एबीपी इवेंट में दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि दोनों प्रतिद्वंद्वी देशों को तब तक एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए जब तक सीमा पार आतंकवाद बंद नहीं हो जाता. उन्होंने कहा, “मेरा निजी जवाब बिल्कुल नहीं है. जब तक यह सब (सीमा पार आतंकवाद) बंद नहीं होता, तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ भी नहीं होना चाहिए.”
22 अप्रैल को दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे. इसके जवाब में भारतीय सरकार ने कई कड़े कदमों की उठाने की घोषणा की. सरकार की तरफ से तुरंत प्रभाव से सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला लिया गया. अहम फैसले में अटारी भूमि सीमा पर क्रॉसिंग को बंद करना आदि शामिल हैं.
गंभीर ने कहा, “आखिरकार यह सरकार का फैसला है कि हम उन्हें खेलें या नहीं. मैंने पहले भी कहा है कोई भी क्रिकेट मैच या बॉलीवुड या कोई अन्य बातचीत भारतीय सैनिकों और नागरिकों के जीवन से अधिक महत्वपूर्ण नहीं है. मैच होते रहेंगे, फिल्में बनती रहेंगी, गायक प्रदर्शन करते रहेंगे लेकिन अपने परिवार में किसी प्रियजन को खोने के दर्द के करीब कुछ भी नहीं आता.”