
Met Gala 2025 में ग्लैमर, फैशन और क्रिएटिविटी का जबरदस्त संगम देखने को मिल रहा है. इस साल सबसे चर्चित और अनोखी एंट्री हॉलीवुड एक्ट्रेस डेमी मूर (Demi Moore) की बताई जा रही है. ‘द वर्ल्ड्स मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन’ …और पढ़ें

हाइलाइट्स
- डेमी मूर ने Met Gala 2025 में यूनिक गाउन पहना.
- ड्रेस में 14 लाख से ज्यादा बीड्स लगे थे.
- डेमी मूर का लुक थीम के अनुरूप स्टाइलिश था.
Met Gala 2025 का रेड कार्पेट हर साल की तरह इस बार भी फैशन और ग्लैमर का शानदार मिक्सचर रहा, लेकिन इस भीड़ में एक नाम जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वो थीं हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस डेमी मूर(Demi Moore). 62 साल की मूर ने इस साल अपने फैशन स्टेटमेंट से सभी को चौंका दिया. डेमी मूर ने इस प्रतिष्ठित इवेंट के लिए एक बेहद यूनिक और बोल्ड आउटफिट चुना था, जिसमें उन्होंने एक ब्लैक टाई के शेप वाला गाउन पहना. यह ड्रेस न सिर्फ डेंडीज़्म (Dandyism) की थीम पर थी, बल्कि फैशन में क्लास और क्रिएटिविटी का अनोखा मेल भी दिखा रही थी.
अनोखे डिजाइन में दिखीं डेमी मूर–
डेमी मूर ने डिजाइनर Thom Browne द्वारा डिजाइन किया गया ऑफ-शोल्डर गाउन पहना, जो देखने में एक बड़ी सी पुरुषों की टाई जैसा लग रहा था. इस ड्रेस की खास बात यह थी कि इसका ऊपरी हिस्सा एक विशाल सर्कुलर नॉट यानी गांठ की तरह था, जो उनके सिर के ऊपर फैला हुआ था. स्कर्ट का हिस्सा टाई के नीचे के हिस्से जैसा था. यह ड्रेस पूरी तरह मोती और बीड्स से जड़ी हुई थी.
Vogue के अनुसार, इस ड्रेस में कुल 14 लाख से ज्यादा बीड्स लगे थे, जिसमें 22,000 काले सीक्विन, 1 लाख 3 हजार से ज्यादा कट बीड्स और 10 लाख से ज्यादा बगुल बीड्स शामिल थे. इस शानदार ड्रेस को तैयार करने में 7,600 घंटे से ज्यादा का समय लगा.