

फर्जी मैसेज
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालत बन रहे हैं। ऐसे में सरकार ने सात मई को मॉक ड्रिल कराने का फैसला किया है, ताकि जरूरत पड़ने पर आम नागरिक खुद को बचाने में सक्षम हों। हालांकि, इस बीच कई तरह की भ्रामक जानकारियां सोशल मीडिया पर दी जा रही हैं। इन फर्जी मैसेज में लोगों से अलग-अलग तरह से तैयार रहने के लिए कहा जा रहा है। हालांकि, सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी आदेश नहीं जारी किया गया है। सरकार अपने सभी आदेश सरकारी अधिकारियों के जरिए ही देती है। ऐसे में सिर्फ सरकारी अधिकारियों और सरकार से जुड़े प्लेटफॉर्म पर मिली सूचना पर ही भरोसा करें। सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति के द्वारा शेयर की गई जानकारी पर भरोसा न करें।
अगर आपको कोई भी मैसेज मिलता है, जिसमें आपसे किसी भी तरह की तैयारी करने की बात कही गई हो तो, उस पर भरोसा न करें। बल्कि पुलिस की इसकी सूचना दें। अगर मैसेज सही हुआ तो पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि की जाएगी। वहीं, फर्जी सूचना फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फर्जी मैसेज
सभी राज नगर एक्सटेन्षन निवासियों के लिए विशेष सूचना: सभी राज नगर एक्शत्न रेसिडेंट सोसाइटी निवासियों से अनुरोध है की वक्त की नज़ाकत को समझते हुए कुछ अपनी तैयारी ज़रूर रखे / क्यूंकी यदि पाकिस्तान के साथ युद्ध की स्थिति बनती है तो ह ध्यान रखिए की राज नगर एक्शत्न की लोकेशन हिंडन एयरफोर्स के बहुत पास है और युद्ध की स्थिति मे यहाँ भी कुछ मिस फायर पाकिस्तान के द्वारा हो सकता है ( जैसे की यूक्रेन और रूस के युद्ध मे हो रहा है) जिससे की हाइराइज़ बिल्डिंग को नुकसान होने की संभावना भी हो सकती है / हम जानते है की भारतीय सेना की ताक़त बहुत अधिक है परंतु पाकिस्तान के पास भी कुछ मिसाइल है जो की हिंडन एयरपोर्ट को टारगेट कर सकती है/ हमे दुश्मन को कभी कमज़ोर नही समझना चाहिए अतः नागरिको को भी केवल सरकार के भरोसे नही रहना चाहिए और कुछ अपनी त्यारी भी करनी चाहिए/ क्यूंकी कठिन समय मे अपनी सोसाइटी के लोग और आसपास की सोसाइटी के लोग ही सबसे पहले मदद करने आएँगे/ अतः नीचे दिए गये सुझाओ पर ज़रूर ध्यान करें जैसे:
१. अपने घर अथवा सोसाइटी मे फावड़ा / कुदाल / बड़ा हठोड़ा / तसला / बल्लंभ इत्यादि सही संख्या मे ज़रूर रखें ताकि ज़रूरत पर काम आएँ.
२. बड़ी मोटी रस्सी, वॉटर बॉडी ग्राउंड पर ज़रूर होनी चाहिए/ स्वीमिंगपूल को चालू रखें/
३. इमेर्ज़ेंसी अलार्म सभी टवर्स मे ज़रूर लगाएँ ताकि वक्त पर सभी को सूचना दी जा सके/
४. सबसे नीचे के बेसमेंट कार पार्किंग मे कुछ खुला स्थान ज़रूर रखे ताकि टॉवर के निवासी एमर्जेन्सी मे शेल्टर के रूप मे इस्तेमाल कर सकें/
५. सभी सोसाइटी के लोग आपस मे एक जगह ज़रूर एकत्रित हो ( समयनुसार) ताकि सबको अपने टॉवर के लोगो के बारे मे जानकारी हो और ज़रूरत पड़ने पर एक दूसरे की मदद की जा सके / दुर्भाग्य की बात है की कल पहलगाम मे मृतको को श्रधंजलि देने और उनके परिवार के प्रति अपनी सॉलिडॅरिटी दिखाने के लिए जो केंडल मार्च ईव्निंग मे निकाला उसमे बहुत कम लोग थे, याद रखिए मुश्किल समय मे आप की मदद सबसे पहले आपका पड़ोसी ही करेगा / अतः कुछ समय अपनी ज़रूरत के लिए सोसाइटी के लोगो को दें/
६. अपने घर का इन्षुरेंक्स ( समान का भी ) ज़रूर करा के रखे / ताकि किसी भी आपात स्थिति मे आपको परेशानी ना हो / इसमे कोई भी आपकी मदद नही करेगा केवल सहानुभूति ज़रूर दिखयँगे/
७. अपनी अपनी सोसाइटी मे वॉटर फायर सिस्टम और फायर सिलेंडर को ज़रूर चेक करा लें / सभी रेडी मोड पर होने चाहिएं/
८. सभी टॉवर मे सीढ़ियों पर कुछ भी रखा नही होना चाहिए, क्यूंकी बदहवासी मे अधिक नुकसान होने की संभावना बॅड जाती है/
९. अपनी सभी कीमती चीज़े ( गहने , कॅश , इंपॉर्टेंट डॉक्युमेंट्स , पॉलिसी पेपर, इन्षुरेन्स पेपर ) बॅंक के लॉकर मे रखे/
१०. किसी भी तरह की पॉलिटिक्स मे ना उलझें / नेता लोग आपको गुमराह करेंगे/ देश मे बहुत लोग / पार्टियाँ पाकिस्तान परास्त है
यदि हम सब यह सावधानियाँ रखे तो हम सभी सुरक्षित रहेंगे /
यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। अगर आपको भी यह मैसेज मिलता है तो इस पर यकीन न करें। इससे मिलता-जुलता मैसेज मिलने पर भी यकीन न करें। अगर जिला कलेक्टर या किसी अन्य सरकारी अधिकारी द्वारा कोई मैसेज दिया जाता है, तभी उस पर यकीन करें। किसी भी मैसेज के आधार पर फैसला लेने से पहले सरकार के किसी जिम्मेदार अधिकारी से संपर्क जरूर करें।