
अगर आप एक कुशल महिला हॉकी खिलाड़ी हैं और देश की सेवा करने का सपना देखती हैं, तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है, जो पूरी तरह से स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जा रही है. खास बात यह है कि यह भर्ती महिला उम्मीदवारों के लिए है और केवल हॉकी खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों से आवेदन मांगे गए हैं.
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है और इच्छुक उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम डेट और अन्य जरूरी जानकारियों को ध्यान में रखकर जल्द से जल्द अप्लाई करें.
योग्यता
भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही, खिलाड़ी को किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर देश, राज्य, विश्वविद्यालय या स्कूल का प्रतिनिधित्व किया होना चाहिए. यदि उम्मीदवार ने राष्ट्रीय या इंटर यूनिवर्सिटी स्तर पर पदक हासिल किया है, तो यह अतिरिक्त योग्यता मानी जाएगी.
यह भी पढ़ें-
शक्ति दुबे से लेकर हर्षिता गोयल तक, ये हैं UPSC में टॉप करने वालीं पांच लड़कियां
उम्र सीमा
आयु सीमा 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष रखी गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.
कितनी है सैलरी?
चयन प्रक्रिया में सबसे पहले खेल ट्रायल आयोजित किया जाएगा, जिसमें हॉकी खिलाड़ियों की वास्तविक प्रतिभा को परखा जाएगा. इसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा. चयनित उम्मीदवारों को 25,500 से लेकर 81,100 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा, साथ ही केंद्र सरकार की अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी.
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर लॉगिन क्रेडेंशियल बनाना होगा. फिर दस्तावेज अपलोड कर फीस जमा करनी होगी और फॉर्म सबमिट करना होगा. आवेदन का प्रिंट आउट आगे के लिए सेव रखें.
यह भी पढे़ं-
बिहार में निकली फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI