
BSNL: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल एक बार फिर अपने पुराने यूज़र्स को वापस लुभाने की कोशिश कर रहा है जो अब प्राइवेट कंपनियों जैसे Jio, Airtel और Vi की तरफ रुख कर रहे हैं. कंपनी ने अब एक ऐसा प्लान लॉन्च किया है जिसने इंटरनेट यूज़ करने वालों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. यह नया ऑफर उन लोगों के लिए खास है जो ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं और सस्ते विकल्प की तलाश में हैं.
BSNL का 299 रुपये वाला प्लान
जानकारी के अनुसार, अगर आप BSNL का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब सिर्फ 299 रुपये में पूरे 30 दिनों तक बिना किसी टेंशन के अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का मजा उठा सकते हैं. बता दें कि इस प्लान में आपको रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा भी मिलता है जो कुल मिलाकर 90GB बनता है. इतना ही नहीं, प्लान खत्म होने के बाद भी इंटरनेट चलता रहेगा लेकिन स्पीड थोड़ी कम हो जाएगी. साथ ही, यूज़र्स को हर दिन 100 SMS भी फ्री मिलते हैं.
आज के समय में OTT स्ट्रीमिंग, यूट्यूब, ऑनलाइन शॉपिंग और सोशल मीडिया जैसी चीजें हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुकी हैं. ऐसे में डेटा की खपत भी तेजी से बढ़ी है. दूसरी तरफ, प्राइवेट कंपनियों के प्लान महंगे होते जा रहे हैं. BSNL का ये नया ऑफर ऐसे समय में आया है जब लोग कम कीमत में ज्यादा डेटा की तलाश कर रहे हैं.
Jio का डेली 3GB वाला प्लान
वहीं, अगर आप Jio का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको 3GB प्रतिदिन डेटा वाला प्लान के लिए 449 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. साथ ही इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन है. इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और Jio Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है लेकिन कीमत अधिक है. वहीं BSNL की तरफ से 299 रुपये में ही 30 दिनों का फायदा मिल रहा है.
यह भी पढ़ें:
Jio Recharge Plan: 11 महीने तक सिम रहेगा चालू, Jio का सबसे सस्ता प्लान बना यूजर्स के लिए बड़ी राहत!