
Shehzad Khan On Govinda: एक्टर शहजाद खान ने गोविंदा के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग का अनुभव बताया. उन्होंने खुलासा किया कि एक बार गोविंदा सेट से कहकर गए कि वह अपनी पत्नी सुनीता आहूजा को लेने के लिए एय…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- गोविंदा शूटिंग छोड़ पत्नी को लेने गए थे एयरपोर्ट.
- फिर चार दिनों के बाद सेट पर लौटे थे गोविंदा.
- गोविंदा के न रहने पर भी नहीं रुकी थी मूवी की शूटिंग.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर शहजाद खान ने गोविंदा के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में काम किया था. अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में नजर आए थे. हाल ही में शहजाद खान ने गोविंदा से जुड़ा किस्सा बताया. उन्होंने बताया कि वह हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में शूट कर रहे थे. गोविंदा ने डेविड धवन से कहा कि वह अपनी पत्नी को एयरपोर्ट से लेने जा रहे हैं. फिर वह चार दिनों तक सेट पर वापस नहीं आए थे.
यूट्यूब चैनल बॉलीवुड ठिकाना के साथ इंटरव्यू में शहजाद खान ने बताया, ‘मेरे पास ऐसी बहुत सारी कहानियां हैं. एक दिन हम रामोजी फिल्म स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे और ची ची (गोविंदा) ने डेविड धवन से पूछा कि क्या वह अपनी पत्नी को एयरपोर्ट से लेने जा सकते हैं. एयरपोर्ट स्टूडियो से थोड़ी ही दूर था और डेविड जी ने उन्हें जाने की परमिशन दे दी, लेकिन तुरंत वापस आने के लिए कहा. वह गए लेकिन वापस नहीं आए. शाम को डेविड जी को उनका फोन आया कि वह मुंबई में हैं. उन्होंने कहा कि वह अगले दिन वापस आएंगे.’
चार दिनों के बाद से पर लौटे थे गोविंदा
शहजाद खान ने कहा, ‘आपको डेविड साहब की तारीफ करनी होगी. वह जानते थे कि इन मुश्किलों से कैसे निपटना है. उन्होंने गोविंदा के साथ लगभग 15-16 फिल्में की हैं. डेविड साहब का मानना है कि काम नहीं रुकना चाहिए, प्रोड्यूसर का नुकसान नहीं होना चाहिए. उस दिन भी शूटिंग बिल्कुल भी नहीं रुकी, भले ही गोविंदा वहां नहीं थे. वह चार दिन बाद वापस आए थे.’
पत्नी सुनीता ने मानी गोविंदा की गलती
गोविंदा की लेट-लतीफी के किस्से फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं. कई लोग उनके करियर की बर्बादी का कारण इसे ही मानते हैं. कुछ समय पहले सुनीता आहूजा ने बताया था कि वह डेविड धवन की सलाह से सहमत हैं कि गोविंदा को उम्र बढ़ने के साथ सपोर्टिंग रोल करने चाहिए. समय के साथ खुद को न बदलने की उनकी जिद को भी उनके करियर के गिरावट का कारण माना जाता है.
क्यों सेट पर लेट पहुंचते थे गोविंदा?
गोविंदा खुद भी स्वीकार कर चुके हैं वह समय के पाबंद नहीं थे. उन्होंने मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं कभी भी सेट पर समय पर नहीं पहुंचता था. मैं दिलीप कुमार साहब का चेला था. मैं देर से आने में विश्वास नहीं करता था. पहले मैं अपनी रिदम को सही करता था. जब तक मेरी सुर और ताल सेट नहीं हो जाता था, मैं शूटिंग सेट पर नहीं पहुंचता था.’