
Bank of Baroda: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने होम लोन पर अपना इंटरेस्ट रेट कम कर दिया है. बैंक ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. इस संशोधन के बाद होम लोन पर अब ब्याज दर सालाना 8.40 परसेंट के मुकाबले 8 परसेंट है. बैंक ने जानकारी दी कि ये नए रेट्स नए होम लोन और होम इम्प्रूवमेंट लोन पर लागू हैं.
रेपो रेट कम होने का भी मिला था फायदा
बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोमवार, 5 मई, 2025 को एक बयान में कहा, यह रेट 15 लाख रुपये और उससे अधिक के लोन पर लागू है. इसी के साथ यह उधार लेने वाले के क्रेडिट स्कोर से भी जुड़ा हुआ है. बैंक ने यह भी कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट घटाने से हुआ फायदा पहले ही मौजूदा उधारकर्ताओं को बैंक की तरफ से दिया जा चुका है. अब बैंक महिला उधारकर्ताओं के लिए 0.05 परसेंट सालाना और 40 साल से कम उम्र के उधारकर्ताओं के लिए 0.10 परसेंट सालाना की रियायत दे रहा है, जो रेडी प्रॉपर्टीज, होम लोन की शिफ्टिंग आदि पर लागू है.
अब घर खरीदना हुआ और भी किफायती
बैंक ऑफ बड़ौदा के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय मुदलियार ने कहा, ”बैंक ऑफ बड़ौदा का कम हुआ नया इंटरेस्ट रेट से घर खरीदना अब और भी सस्ता हो जाएगा. हम कुछ और जरूरी सेगमेंट के लिए भी स्पेशल कॉन्सेशन ऑफर कर रहे हैं. ये नए रिवाइज्ड रेट्स घर खरीदने की चाह रखने वालों को कॉम्पिटेटिव क्रेडिट सॉल्यूशन ऑफर करने के बैंक के कमिटमेंट और एक पसंदीदा हाउसिंग पार्टनर के रूप में अपनी पोजीशन को भी और मजबूत बनाती हैं.”
लोन ट्रांसफर करना भी आसान
बैंक के ‘होम लोन बैलेंस ट्रांसफर’स्कीम दूसरे बैंकों और NBFCs से उधार लिए हुए ग्राहकों को कम से कम डॉक्यूमेंट्स और जल्दी प्रोसेस होने के साथ अपने होम लोन को बैंक ऑफ बड़ौदा में ट्रांसफर कराने का भी मौका देती है, जिससे उन्हें भी कम इंटरेस्ट रेट का फायदा उठाने का मौका मिले.
ये भी पढ़ें: