
- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Avdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. There Should Be Transparency In Speech, Behaviour And Lifestyle, Then We Achieve Success
हरिद्वार13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जब हम जीवन में सरल, सहज और स्वाभाविक हो जाते हैं, तब हमें सफलता और सिद्धि मिलती है। हमें प्राकृतिक रहना चाहिए, जीवन में माधुर्य बनाए रखें। वाणी, व्यवहार और अपनी संपूर्ण जीवन शैली में पारदर्शी आचरण होना चाहिए। हमने कई बार देखा है कि जिनका वाणी-व्यवहार सही नहीं है, जिनकी भाषा कर्कश है, उनका व्यक्तित्व नीचे गिर जाता है। अपनी भाषा को दिव्य बनाइए।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए किसी से बात करते समय किन बातों का ध्यान रखें?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।
खबरें और भी हैं…