
RCB के फैन ने विराट कोहली के कटआउट के सामने बकरी की बलि दी, जिससे पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. यह घटना RCB की CSK पर जीत के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई.

हाइलाइट्स
- RCB फैंस ने कोहली के कटआउट के सामने बकरी की बलि दी.
- पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई हुई.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम ने इस सीजन धमाकेदार खेल दिखाया है. पूर्व कप्तान विराट कोहली की इस टीम ने अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीता है. टीम के फैन ने कुछ ऐसा किया है जिसने हर एक टीम के चाहने वाले को शर्म आ रही है. कर्नाटक पुलिस ने मंगलवार को चितरदुर्ग जिले के मोलाकलमुरु तालुक के मरियम्मनहल्ली गांव में तीन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैन को गिरफ्तार किया. इन सबके ऊपर विराट कोहली के कटआउट के सामने बकरी की बलि देने के आरोप में
जानकारी के मुताबिक मरियम्मनहल्ली के निवासी सन्ना पलैया (22 साल), जयन्ना (23 साल) और टिप्पे स्वामी (28 साल ) को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना तब सामने आई जब RCB की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर रोमांचक जीत के बाद इस अनुष्ठान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिससे पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी.
20 सेकंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति कोहली के कटआउट के सामने एक बकरी पकड़े हुए दिखाई दे रहा है. जैसे ही दूसरा व्यक्ति RCB की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर जीत की घोषणा करता है बकरी को मारा जाता है और उसका खून कोहली के कटआउट और पोस्टर पर चढ़ाया लगाया. तीसरा व्यक्ति बकरी को रस्सी से बांधकर रखता है. यह वीडियो “call-me-143-kalki” नामक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा पोस्ट किया गया था, जिसने ऑनलाइन आक्रोश पैदा कर दिया.