
- कॉपी लिंक

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल समझौते को रोक दिया है, जिसके तहत चिनाब का पानी रोका गया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की पाकिस्तान के खिलाफ वॉटर स्ट्राइक का असर दिख रहा है।
भारत ने बगलिहार बांध से चिनाब का पानी रोक दिया है। इसके बाद सोमवार को पाकिस्तान के सियालकोट में चिनाब नदी के पानी का लेवल घटकर 15 फीट रह गया है। रविवार से ये लेवल 7 फीट कम है।
चिनाब के लगातार सिकुड़ने से 4 दिन बाद पंजाब के 24 अहम शहरों में 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ सकता है। पाकिस्तान के फैसलाबाद और हाफिजाबाद जैसे घनी आबादी वाले शहरों की 80% आबादी पेयजल के लिए चिनाब के सतही पानी पर निर्भर है।
पाक के सिंधु जल प्राधिकरण ने आशंका जताई कि भारत के इस कदम से खरीफ की फसलों के लिए पानी में 21% की कमी आएगी। पाक संसद ने इसे युद्ध छेड़ने की कार्रवाई बताया है।

बगलिहार बांध से पानी रोकने के बाद चिनाब नदी सूखने लगी है।

सोमवार को रियासी जिले में सलाल डैम के गेट बंद कर दिए गए। वहीं, अब कश्मीर में किशनगंगा बांध के जरिए झेलम नदी का पानी रोकने की प्लानिंग चल रही है।
भारत ने 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल समझौता रोक दिया है। 19 सितंबर 1960 को भारत और पाकिस्तान के बीच 6 नदियों का पानी बांटने को लेकर सिंधु जल समझौता हुआ था। समझौते के तहत भारत को तीन पूर्वी नदियों (रावी, ब्यास और सतलुज) का अधिकार मिला, जबकि पाकिस्तान को तीन पश्चिमी नदियों (सिंधु, झेलम और चिनाब) का इस्तेमाल करने की परमिशन दी गई।
पाकिस्तान की 80% खेती सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों के पानी पर निर्भर है। अब भारत की तरफ से इन नदियों का पानी रोक देने से पाकिस्तान में जल संकट गहराएगा। वहां की आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी। इसके अलावा पाकिस्तान कई डैम और हाइड्रो प्रोजेक्ट्स से बिजली बनाता है। पानी की कमी से बिजली उत्पादन में गिरावट आ सकती है, जिससे आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियों पर असर पड़ेगा।

पहलगाम में धरपकड़ तेज, अब तक 180 संदिग्ध हिरासत में
सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों की धरपकड़ तेज कर दी है। अब तक 2800 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर 180 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। आतंकी नेटवर्क के सफाए और आतंकियों को पनाह देने वालों पर क्रैकडाउन छेड़ा गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर सर्विलांस तेज की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों को पनाह देने वालों पर सख्ती की जा रही है। साथ ही कश्मीर क्षेत्र में गाड़ियों की जांच में तेजी लाई गई है। रात में नाकों पर सघन जांच जारी है।
स्लीपर सेल की पहचान कर कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित 60 ट्रेकिंग रूट और पर्यटन स्थलों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है।
आतंकी हमले के बाद कश्मीर घाटी में पर्यटकों की आवक में 85% तक की कमी आई है।
पर्यटन विभाग और टूर ऑपरेटरों के अनुसार हमले से पहले रोज 7 हजार पर्यटक घाटी आते थे जो अब घटकर 800 से 1000 रह गए हैं।
पहलगाम हमले के बाद भारत की पाकिस्तान पर कार्रवाई

———————-
भारत-पाक तनाव से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें….
भारत-पाक जंग हुई तो सभी पाकिस्तानी दल एक हो जाएंगे:PAK सेना और राजनीतिक दलों की बैठक में सहमति, इमरान की पार्टी शामिल नहीं हुई

भारत अगर पाकिस्तान पर हमला करता है तो सभी पाकिस्तानी राजनीतिक पार्टियां एक साथ आ जाएंगी। यह सहमति रविवार देर रात सेना की ब्रीफिंग के दौरान बनी। पूरी खबर यहां पढ़ें….