

सूर्यकुमार यादव
आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल की रेस में काफी बदलाव देखने को मिला है। इस मैच से पहले ऑरेंज कैप विराट कोहली के पास थी, लेकिन अब वह उनसे छीन गई है। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास इस वक्त ऑरेंज कैप है। वहीं पर्पल कैप की बात करें तो वहां ट्रेंट बोल्ट 18 विकेट के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
विराट कोहली पहुंचे नंबर 4 पर
ऑरेंज कैप की बात करें तो वहां सूर्यकुमार यादव पहले नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 12 मैचों में 510 रन बनाए हैं। इस सीजन उनके बल्ले से अब तक 3 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। वहीं दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साईं सुदर्शन का नाम है। उन्होंने 11 मैचों में 509 रन बनाए हैं। वहीं शुभमन गिल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 43 रन बनाए और अब उनके नाम इस सीजन में कुल 508 रन हो गए हैं। वहीं विराट कोहली अब चौथे नंबर पर खिसक गए हैं, उन्होंने इस सीजन अब तक 505 रन बनाए हैं। जॉस बटलर भी जारी सीजन में 500 रन पूरे कर लिए हैं और वह अब लिस्ट में पांचवें नंबर हैं।
ट्रेंट बोल्ट की हुई टॉप-3 में एंट्री
पर्पल कैप की बात करें तो वहां अभी भी प्रसिद्ध कृष्णा नंबर 1 पर हैं। कृष्णा ने 11 मैचों में अब तक 20 विकेट लिए हैं। RCB के गेंदबाज जोश हेजलवुड 10 मैचों में 18 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट हैं। उन्होंने अब तक 12 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। अर्शदीप सिंह ने इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए 11 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। वह अब इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। वहीं चेन्नई के स्पिनर नूर अहमद लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने भी अभी तक 11 मैचों में 16 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें
एक ओवर में ही फेंक दी 11 गेंदें, हार्दिक पांड्या IPL में ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान
सूर्यकुमार यादव ने रच दिया इतिहास, आईपीएल में इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे