
Rahul Vaidya controversial statement on Virat Kohli: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर राहुल वैद्य ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने यह बयान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर दिया है. दरअसल उन्होंने विराट कोहली और उनके फैन्स को जोकर कहा है. आइए जानते हैं क्या वजह है.
दरअसल, राहुल वैद्य ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कोहली और उनके फैंस को ‘जोकर’ कहा जो वायरल हो गया है. इसके पीछे क्या वजह है इसको समझने के लिए आपको पिछले दिनों के एक वायरल खबर को पहले जानना होगा. विराट कोहली पिछले दिनों टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक फोटो को लाइक करने को लेकर काफी चर्चा में रहे थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की अटकलें लगानी शुरू कर दी थी.
सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद कोहली ने इसपर सफाई दी थी और कहा था कि ऐसा एल्गोरिदम की वजह से हुआ था. इसके बाद राहुल वैद्य ने अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा कि विराट कोहली के फैंस उनसे भी बड़े जोकर हैं. इसके बाद वो निशाने पर आ गए.
राहुल ने ट्रोल होने के बाद दूसरी इंस्टा स्टोरी में लिखा- ”आप मुझे गालियां दे रहे हैं, अच्छा है. लेकिन आप मेरी बहन, मेरी पत्नी को भी गाली दे रहे हैं, जिनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं, वो सही नहीं है. इसलिए मैं सही कहता हूं कि विराट कोहली के फैंस जोकर हैं. 2 कौड़ी के जोकर.”
विराट के हैंडल से लाइक हुआ था फोटो
अवनीत की फोटोज को कुछ समय पहले विराट कोहली ने लाइक कर दिया था. जिसके बाद से उनकी फैन फॉलोइंग बहुत बढ़ गई है. विराट के फैंस इन फोटोज पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- विराट कोहली का लाइक कहा है. दूसरे ने लिखा- कोहली का लाइक कौन-कौन देखने आया.
बता दें कि अवनीत बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं. वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ टीकू वेड्स शेरू में नजर आईं थीं.
(एजेंसी इनपुट के साथ)