
T20 Mumbai League 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच मुंबई में एक बार फिर क्रिकेटरों की बोली लगने वाली है. चेन्नई सुपरकिंग्स के आयुष म्हात्रे पर ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बीच मुंबई एक और ऑक्शन के लिए तैयार है. इसमें भारत के उभरते सितारे आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, अंगकृष रघुवंशी और तनुश कोटियन जैसे खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. यह बोली बुधवार को टी20 मुंबई लीग के लिए होनी है. इसमें 280 खिलाड़ियों की बोली लगेगी.
आईपीएल 2025 के फाइनल होते ही क्रिकेट फैंस को टी20 मुंबई लीग में क्रिकेटरों का जलवा देखने को मिलेगा. आठ टीमों वाली लीग का यह तीसरा सीजन है. यह लीग 26 मई से आठ जून तक वानखेड़े स्टेडियम में खेली जाएगी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 मुंबई लीग के ब्रॉन्ड एंबेसडर हैं.
आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे पर टी20 मुंबई लीग में सबसे बड़ी बोली लग सकती है. चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले आयुष म्हात्रे ने आरसीबी के खिलाफ 94 रन बनाए थे. कोलकाता नाइटराइडर्स के अंगकृष रघुवंशी भी फ्रेंचाइजी के फेवरेट हो सकते हैं. तनुष कोटियन और मुशीर खान पर भी बड़ी बोली लगने की संभावना है. इस पूल में घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले सिद्धेश लाड और शम्स मुलानी जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.
टी20 मुंबई लीग की टीमों ने पहले ही आइकन खिलाड़ियों को चुन लिया है. सूर्यकुमार यादव ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट, अजिंक्य रहाणे बांद्रा ब्लास्टर्स, श्रेयस अय्यर सोबो मुंबई फाल्कन्स और पृथ्वी शॉ (नॉर्थ मुंबई पैंथर्स) के आइकन खिलाड़ी हैं. शिवम दुबे को एआरसीएस अंधेरी और शार्दुल ठाकुर को ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स का आइकन प्लेयर चुना गया है. सरफराज खान आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब्स और तुषार देशपांडे मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स के आइकन खिलाड़ी होंगे.