
हैदराबाद की टीम इस मुकाबले में दिल्ली से पिछली हार का बदला चुकता करना चाहेगी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पैट कमिंस की टीम 30 मार्च को खेले गए मुकाबले में 163 रन पर ढेर हो गई थी. जवाब में महज 3 विकेट खोकर 16 ओवर में ही दिल्ली ने लक्ष्य हासिल कर लिया था.
केएल कर सकते हैं कप्तानी, अक्षर चोटिल
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल चोट से जूझ रहे हैं. पिछले मुकाबले में घर पर खेलते हुए 30 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ फील्डिंग करते हुए यह ऑलराउंडर बायां हाथ चोटिल कर बैठा था. चोटिल होने की वजह से उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था. सनराइजर्स के खिलाफ उनके खेलने पर संशय बना हुआ है. अगर अक्षर मैच फिट ना हुए तो दिल्ली की कमान केएल राहुल संभाल सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित इलेवन
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित इलेवन
फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंता चमीरा, मुकेश कुमार।