
Rahul Vaidya Trolled Virat Kohli: विराट कोहली इन दिनों एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीरें लाइक करने को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि क्रिकेटर ने बताया था कि ये इंस्टाग्राम एल्गोरिदम की वजह से हुआ था. वहीं अब सिंगर राहुल वैद्य ने विराट कोहली के इस दावे पर उन्हें ट्रोल कर दिया है. राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की हैं जिसमें वे विराट के खुद को ब्लॉक किए जाने को भी एल्गोरिदम बताकर उनका मजाक बनाया है.
राहुल वैद्य वीडियो में कहते हैं- ‘मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारी तस्वीरें लाइक करे जो मैंने नहीं की. तो, जो भी लड़की हो, प्लीज इसके बारे में पीआर न करें क्योंकि ये मेरी गलती नहीं है. ये इंस्टाग्राम की गलती है, ठीक है?’
‘इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने बोला होगा विराट कोहली को…’
राहुल वैद्य ने आगे कहा- ‘तो दोस्तों, विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है, यह तो आप सभी जानते हैं. तो मुझे लगता है कि वो भी इंस्टाग्राम की गड़बड़ होगी, वो विराट कोहली ने ब्लॉक नहीं किया होगा. इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने बोला होगा विराट कोहली को- एक काम कर, मैं तेरी तरफ से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देती हूं.’ इसके बाद राहुल ने एक पोस्ट में आगे लिखा- ‘विराट कोहली के फैंस उनसे भी बड़े जोकर हैं.’
विराट कोहली ने दी थी सफाई
बता दें कि विराट कोहली ने अवनीत कौर की फोटोज लाइक करने को लेकर इंस्टाग्राम पर सफाई दी थी. एक स्टोरी पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था- ‘मैं ये साफ करना चाहता हूं कि मेरा फीड क्लीन करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से एक इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है. इसके पीछे बिल्कुल भी कोई इरादा नहीं था. मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि कोई गैर जरूरी धारणा न बनाई जाए. आपके समझने के लिए धन्यवाद.’