
- कॉपी लिंक

मौसम विभाग ने मंगलवार को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित देश के 27 राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को मध्य प्रदेश के 16 जिलों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई।
इसके कारण कई शहरों में पारा 8°C से 10°C तक गिरा। गुना में तेज आंधी के कारण शादी का टेंट उड़ गया। अशोकनगर में मोबाइल टावर धाराशायी हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ की वजह से मौसम में बदलाव आया है।
राजस्थान के कई जिलों में रविवार रात से बारिश जारी है। पाली जिले के रायपुर में तेज हवा के चलते ट्रेन पर रखे कंटेनर गिरकर हाईटेंशन बिजली के खंभे से टकरा गए। बूंदी जिले में ट्रांसफॉर्मर जेसीबी मशीन पर गिर गया। भीलवाड़ा-पाली में बारिश के साथ ओले गिरे। आज 18 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
दिल्ली में सोमवार को दिन का तापमान 32.3°C तक रहा। आज राजधानी में बारिश का अनुमान है।

राज्यों से मौसम की तस्वीरें…

महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार शाम बिजली चमकी।

हरियाणा के पंचकुला में सोमवार दोपहर बारिश हुई। बारिश के बचने के लिए शीट का यूज करते स्कूटी सवार।
अगले 2 दिन का मौसम कैसा रहेगा?
- 7 मई: गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। पूर्वोत्तर राज्यों में भी भारी बारिश शुरू हो सकती है।
- 8 मई: महाराष्ट्र, गुजरात और नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट रहेगा। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है। दक्षिण भारत में तटीय इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।
