
World’s Top 10 Banks By Market Cap: दुनिया भर में टॉप-10 बैंकों की लिस्ट में एक भारतीय बैंक शामिल हैं. भारत का एचडीएफसी बैंक ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाले टॉप-10 बैंकों की लिस्ट में मौजूद है.

हाइलाइट्स
- एचडीएफसी बैंक टॉप-10 बैंकों में शामिल.
- जेपी मॉर्गन चेस पहले स्थान पर.
- चीन का ICBC दूसरे नंबर पर.
World’s Top 10 Banks By Market Cap: बैंक तो किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं. जाहिर है कि जिस देश का बैंकिंग सिस्टम जितना मजबूत होगा, उसकी इकॉनमी भी उतनी ही स्ट्रांग रहेगी. दुनिया में सबसे स्ट्रांग मानी जाने वाली अमेरिकन इकॉनमी और दूसरे नंबर पर काबिज चीन के बैंक दुनिया के टॉप-10 बैंकों में भरे पड़े हैं.
दुनिया भर में टॉप-10 बैंकों की लिस्ट में एक भारतीय बैंक शामिल हैं. भारत का एचडीएफसी बैंक ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाले टॉप-10 बैंकों की लिस्ट में मौजूद है. लिस्ट में एचडीएफसी बैंक दसवें पायदान पर है. इसका मार्केट कैप 184.44 अरब डॉलर है.
पहले पायदान पर है जेपी मॉर्गन चेस
दुनिया के टॉप बैंक की लिस्ट में जेपी मॉर्गन चेस पहले पायदान पर है. अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित इस बैंक का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 686.13 अरब डॉलर है.
दूसरे नंबर पर है चीन का बैंक
दुनिया के टॉप बैंक की लिस्ट में इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (ICBC) दूसरे पर है. चीन के बीजिंग स्थित इस बैंक का कुल मार्केट कैप 320.05 अरब डॉलर है.
ये हैं मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 ग्लोबल बैंक
1. जेपी मॉर्गन चेस
2. इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना
3. बैंक ऑफ अमेरिका
4. एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना
5. वेल्स फार्गो
6. चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक
7. बैंक ऑफ चाइना
8. एचएसबीसी
9. मॉर्गन स्टेनली
10. एचडीएफसी बैंक