
County Championship Bizarre Moment काउंटी चैंपियनशिप में लंकाशायर के टॉम बेली का फोन रन लेते वक्त जेब से गिर गया. आईसीसी नियमों के तहत मैदान पर फोन लाना प्रतिबंधित है. बेली ने 22 रन बनाए और टीम ने 450 रन का स्क…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- टॉम बेली का फोन रन लेते वक्त जेब से गिरा.
- आईसीसी नियमों के तहत मैदान पर फोन लाना प्रतिबंधित.
- टीम ने 450 रन का स्कोर खड़ा किया.
नई दिल्ली. काउंटी चैंपियनशिप के एक मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. बल्लेबाजी करते वक्त रन लेने के लिए जब इंग्लैंड के क्रिकेटर टॉम बेली ने दौड़ लगाई तो उनकी फोन उनकी जेब से गिर गया. यह घटना लंकाशायर और ग्लॉस्टरशायर के बीच चल रहे काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 मैच के दौरान हुई. शुक्रवार (2 मई) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में ये घटना सामने आई. अब इसे देखने के बाद हर किसी के मन में यही सवाल है कि क्या कोई बल्लेबाज फोन लेकर मैदान पर जा सकता है.
लंकाशायर की पारी के दौरान कप्तान कीटन जेनिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बेली नंबर 10 पर बल्लेबाजी करने आए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें लंकाशायर के बेली का फोन उनकी जेब से गिर गया जब वह क्रीज पर रन पूरा करने की कोशिश कर रहे थे. 34 साल बैटर नाबाद 22 रन बनाए और टीम ने 450 का विशाल स्कोर खड़ा किया.
— No Context County Cricket (@NoContextCounty) May 3, 2025