
नई दिल्ली: एक्टर टाइगर श्रॉफ की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के उन स्टार्स में की जाती है जो बिल्कुल चुस्त-दुरुस्त हैं. फिटनेस के लिए जाने जाने वाले टाइगर ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह तेज दौड़ लगाते नजर आए. टाइगर ने बताया कि उन्होंने लंबे समय से अपनी पूरी रफ्तार का टेस्ट नहीं लिया था और वह जानना चाहते थे कि क्या वह अब भी पहले जितने तेज हैं. बागी फेम एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ट्रैक पर दौड़ते नजर आए. टाइगर ने केवल शॉर्ट्स पहनकर अपनी रफ्तार दिखाई. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, लंबे समय से अपनी पूरी रफ्तार नहीं आजमाई… मैं अब भी उतना ही तेज हूं जितना पहले था. मैं सड़क पर चलती किसी भी कार जितना तेज हूं.