
Trending Video: सोचिए अगर एक टन वजनी चट्टान आपकी कार पर गिरा दी जाए तो क्या होगा? इंजन तो छोड़िए, छत का नामोनिशान मिट जाएगा! लेकिन जब बात टेस्ला की हो, तो नजारा ही कुछ और होता है. सोशल मीडिया पर सामने आया एक चौंकाने वाला वीडियो आज हर जगह सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में एक Tesla कार पर भारी भरकम चट्टान गिरती है और सबको लगता है कि अब तो कार का काम तमाम, लेकिन जो हुआ वो इतना अविश्वसनीय था कि देखकर लोग एक ही बात कह रहे हैं ..”भाई, ये कार है या कोई अलौकिक ताकत?”
टेस्ला पर गिराई 1000 किलो वजनी चट्टान!
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चट्टान ऊपर से धड़ाम से गिरती है और सीधे टेस्ला कार के ऊपर जा टकराती है. कोई भी आम कार होती तो उसका कबाड़ा हो चुका होता, छत चिपक जाती, शीशे बिखर जाते और शायद इंजन भी जवाब दे देता. लेकिन टेस्ला? भाई टेस्ला तो ऐसी शान से खड़ी रही जैसे कह रही हो “इतना ही कर सकते थे?” वीडियो में देखा जा सकता है कि एक क्रेन की मदद से टेस्ला पर भारी भरकम 1000 किलो की चट्टान गिराई जाती है लेकिन कार के केवल दरवाजे टूटे. कुल मिलाकर बात ये थी कि अगर अंदर कोई इंसान बैठा होता को उसकी जान पूरी तरह से बच सकती थी.
सच्चाई जान उड़ जाएंगे होश
हालांकि टेस्ला हो या कोई भी कार, 1000 किलो का इंपेक्ट झेल पाना किसी के बस की बात नहीं है इसलिए सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो एआई की मदद से बनाया गया है. क्योंकि किसी भी चट्टान का इंपेक्ट एक भारी भरकम ट्रेन को भी क्षतिग्रस्त कर सकता है तो टेस्ला को कोई नुकसान न हो ये हो ही नहीं सकता. हालांकि टेस्ला कई सारे सुरक्षा मानकों पर खरी उतरती है.
यह भी पढ़ें: शेर के साथ तस्वीरें ले रहा था शख्स! अचानक दरिंदे ने पकड़ ली गर्दन फिर…वीडियो देख कांप जाएगी रूह
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो को lexraym नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…वीडियो एआई से बनाया गया है. एक और यूजर ने लिखा…वीडियो काफी कूल है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…वाह, क्या लग रही है टेस्ला, इंपेक्ट भी गजब का था.
यह भी पढ़ें: ‘सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा…’, दुकान के बंद शटर पर लिखी इस लाइन को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप