
आईपीएल 2025 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइ़डर्स के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में रियान पराग ने ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 95 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ दिए. पराग ने पहले 13वें ओवर में मोईन अली की 5 गेंदों में 5 छक्के जड़े.
इसके बाद अगले ओवर में उन्होंने छठी गेंद वरुण चक्रवर्ती की खेली. इस गेंद पर भी उन्होंने छक्का जड़ दिया. इस तरह उन्होंने 6 गेंदों में 6 छक्के जड़े. पराग ने इस दौरान क्रिस गेल, राहुल तेवतिया और रिंकू सिंह की बराबरी कर ली. गेल, तेवतिया और रिंकू भी आईपीएल में एक ओवर में 5 छक्के जड़ चुके हैं.
राजस्थान को कोलकाता की तरफ से 207 रनों का लक्ष्य मिला था. इस दौरान कप्तान पराग ने कप्तानी पारी खेली. राजस्थान ने 71 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद पराग ने 45 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली.
पराग ने इस पारी में 6 चौके और 8 छक्के लगाए. पराग ने राजस्थान के सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. उन्होंने शिमरन हेटमायर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की.
पराग की इस बेहतरीन पारी के बावजूद राजस्थान यह मैच हार गई. राजस्थान की यह 12 मैचों में 9वीं हार है. राजस्थान आईपीएल 2025 से पहले ही बाहर हो गई. हालांकि वो चाहते थे कि यहां से सभी मैच जीतकर टूर्नामेंट को अच्छी तरह खत्म करें.
वहीं कोलकाता की यह 11 मैचों में 5वीं जीत है. कोलकाता इस जीत के बाद 11 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर आ गई है. कोलकाता अभी भी प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखे हुए है.
Published at : 04 May 2025 07:33 PM (IST)
\