Relationship Burnout Signs And Symptoms: दरअसल, रिलेशनशिप बर्नआउट एक मानसिक और भावनात्मक थकावट की स्थिति है. इसमें दोनों पार्टनर रिश्ते में तनाव, थकावट और असंतोष महसूस करने लगते हैं, और इसकी वजह से रिश्ते में अंतरंगता और प्यार कम होता जाता है. यह धीरे-धीरे संबंधों में दूरी, झगड़े, और उदासी का कारण बन सकता है. ऐसे में, हमें यह समझने की जरूरत है कि इस बर्नआउट से बाहर किस तरह निकला जा सकता है. Image: Canva