
लेडी डॉक्टर भावना की मां गायत्री देवी।
राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव की हिसार में जलकर मौत के मामले में उनकी मां गायत्री देवी ने कहा कि मेरी जान को खतरा है। उन्होंने जयपुर पुलिस को शिकायत भी की है। गायत्री ने कहा कि उदेश ने मेरी बेटी को ब्लैकमेल किया, तभी वह बिना बताए दिल्ली से हिसार
दैनिक भास्कर से बातचीत में गायत्री देवी ने हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी (HAU) के आरोपी क्लर्क उदेश की पत्नी निक्की और मां मुनेश के लगाए आरोपों के भी जवाब दिए। गायत्री ने 35 लाख मांगने के सवाल पर भी कहा कि पैसे तो लड़का पक्ष को दिए जाते हैं।
उन्होंने निक्की और भावना की कथित चैटिंग को भी नकारते हुए कहा कि कोई भी किसी के नाम से नंबर फीड करके ऐसे कर सकता है। इस दौरान गायत्री ने भावना को हिसार से जयपुर अस्पताल ले जाने की वजह भी बताई।

भावना की मां गायत्री की 5 अहम बातें…
- 2 घंटे नहीं आया डॉक्टर तो जयपुर ले गई: गायत्री ने कहा- मेरी बेटी हिसार के अस्पताल के तड़प रही थी। मैं वहां 2 घंटे थी, लेकिन डॉक्टर नहीं आया। आखिर में बेटी को जयपुर लेकर गई। मुझे लगा कि मेरी बेटी यहां सुरक्षित नहीं है। पुलिस भी आग लगने की घटना के 6 घंटे बाद तक नहीं आई। मैंने बार-बार पुलिस को कॉल किया तो पुलिस वहां पर पहुंची।
- बारात लेकर पेश होने गया उदेश: गायत्री ने कहा, उदेश यादव 8 दिन पुलिस की गिरफ्त से दूर रहा। बाद में बारात लेकर पेश होने थाने गया। पूरा परिवार व पत्नी उसके साथ हिसार में थी। अब चाहे पुलिस उसकी गिरफ्तारी कहीं से भी दिखाती रहे। उसका मोबाइल गांव से बरामद हुआ है तो वो गांव में ही था, लेकिन पुलिस ने उसे इतने दिन तक नहीं पकड़ा। लोग उसे बचाने में जुटे हुए हैं। बेटी की मौत के बाद भी साजिश हो रही है। जब पुलिस ने कुछ नहीं किया तो मैं मीडिया के पास गई।
- लड़के वाले कब देते हैं पैसे: उन्होंने कहा- उदेश की मां आरोप लगा रही है बेटी की शादी से पहले मैंने 35 लाख रुपए मांग लिए। अगर बेटी की शादी की बात होती तो कौन लड़की वाला बेटी की शादी के लिए पैसे मांगता है। बेटी की शादी में तो मां-बाप लड़का पक्ष को पैसा देते हैं। तरह-तरह के आरोप लगाकर केस का रुख मोड़ने का प्रयास किया रहा है।
- डिप्रेशन में नहीं, चुलबुली थी भावना: भावना की लीक चैट को लेकर गायत्री ने कहा- वो कभी डिप्रेशन में नहीं हो सकती। वो चुलबुली लड़की थी, वो हमेशा खुश रहती थी। वो हर समय मुझसे बात करती थी। चैट तो कोई भी किसी के नाम से सेव करके तैयार कर सकता है। मुझे अभी तक कोई चैट नहीं दिखाई गई। पुलिस ने भी मुझे इस बारे में कुछ नहीं बताया।
- मेरी बेटी को ब्लैकमेल कर रहा था उदेश: गायत्री ने आगे कहा- उदेश मेरी बेटी भावना को ब्लैकमेल कर रहा था। अगर ब्लैकमेल नहीं किया होता तो वह कभी हिसार नहीं जाती, क्योंकि वो दिन में 10 बार मुझे कॉल करती थी। उदेश से मिलने की बात वो मुझसे नहीं छिपाती। भावना 6 साल विदेश में रही, फिर भी उसकी लाइफ में कोई लड़का नहीं आया। उदेश तो फिर भी खूबसूरत नहीं है।
- मुझ पर दबाव बनाया जा रहा: गायत्री देवी ने कहा- मुझ पर सामाजिक दबाव बनाया जा रहा है। अगर मैं नहीं झुकी तो मुझे भी बेटी की तरह मारा जा सकता है। मुझे जान का खतरा है। मैंने इसे लेकर जयपुर के बहरोड़ थाने में शिकायत भी दी है।

डॉक्टर की मां के पुलिस और उदेश के परिवार से 3 सवाल
1. निक्की रात को आई तो तभी क्यों नहीं बताया? गायत्री देवी ने पूछा- मेरी बेटी अगर रात को ही उदेश के पास आ गई थी तो उसने सुबह आग लगने का इंतजार क्यों किया। अगर उसके पास पेट्रोल की बोतल थी तो आग लगने के बाद फोन करने की बजाय पहले कॉल क्यों नहीं की? बेटी क्वार्टर की 8 फीट ऊंची दीवार को कैसे फांद सकती है।
2. निक्की ने मुझे क्यों नहीं बताई चैटिंग की बात? गायत्री देवी ने पूछा- अगर उनकी बेटी उदेश की पत्नी निक्की के साथ लंबे समय से चैटिंग कर रही थी। इस दौरान वो सुसाइड की धमकी भी दे रही थी तो निक्की ने अपने परिवार या मुझे फोन करके क्यों नहीं बताया। आखिर क्यों निक्की ने पूरे मामले को दबाया ? कोई भी पत्नी यह कैसे बर्दाश्त कर सकती है। यह यूरोप नहीं, इंडिया है। यहां कोई पति किसी दूसरी महिला से बात भी कर ले तो हंगामा हो जाता है। ऐसे में कोई उसके पति के प्यार में पागल थी और उसने कोई कदम नहीं उठाया ?
3. पांच दिन बाद घटनास्थल क्यों गई पुलिस हिसार पुलिस ने आरोपी को बचाने का काम किया है। घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए पुलिस ने 5 दिन लगा दिया। 5 दिन में आरोपी बहुत सारी चीजें अपने हिसाब से मैनेज कर सकता है। पुलिस को घटनास्थल हिसार में होने के बावजूद वहां जांच में 5 दिन का समय क्यों लगा?

ये तस्वीर 24 अप्रैल की है। उदेश सुबह भावना को हिसार के सोनी अस्पताल में लेकर पहुंचा था।
उदेश की पत्नी निक्की और मां मुनेश ने भावना को लेकर क्या कहा था
- निक्की ने बताया कि भावना उदेश के मामा की साली थी। 2008 में दोनों के रिश्ते की बात चली। भावना की मां गायत्री ने उदेश को मामूली क्लर्क बताते हुए शादी से इनकार कर दिया था।
- मां मुनेश ने कहा- भावना को उसकी मां ने डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए फिलीपींस भेज दिया। उसकी मां ने हमें कहा था कि शादी करनी है तो भावना की फिलीपींस में पढ़ाई के 35 लाख रुपए खर्च करें।
- निक्की ने बताया- शादी से पहले ही उदेश ने उसे भावना के साथ अफेयर के बारे में बता दिया। 2021 में हमारी सगाई और शादी हुई। जिसके बाद डेढ़ साल का बेटा भी है।
- निक्की ने कहा- भावना कुछ समय से मेरे साथ चैटिंग कर रही थी। मुझे कहती थी कि डिप्रेशन में हूं, उदेश दोस्त के नाते ही बात कर ले, जब नॉर्मल हो जाऊंगी तो बात करना बंद कर दूंगी। ऐसे मेरे पास 60 पेजों की चैट है, जो पुलिस को सौंपी है।
- निक्की ने कहा- 21 अप्रैल को मुझे भावना का फोन आया था। भावना ने उदेश के बारे में पूछा तो मैंने कह दिया कि घर में है। 23 अप्रैल को उदेश ने मुझे फोन कर कहा- भावना पीछे वाली दीवार कूद कर क्वार्टर में घुस आई है। उसके बैग में पेट्रोल की बोतल थी। उसने खुद ही पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली।
खुद जली या उदेश ने जलाया, पुलिस जांच में जुटी आरोपी उदेश का दावा है कि भावना खुद पेट्रोल लाई और खुद को आग लगा ली। हालांकि पुलिस इस बात का शक है कि कहीं उदेश ने भावना के शादी का दबाव डालने पर पूरी साजिश के तहत भावना की हत्या तो नहीं की। पुलिस को यह भी शक है कि कहीं उदेश ने ही तो भावना को अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने के लिए तो नहीं उकसाया। फिर वह उसे अस्पताल ले गया ताकि किसी को उस पर शक न हो। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि भावना हिसार खुद आई थी या उदेश ने उसे कॉल या मैसेज कर बुलाया था। उदेश का मोबाइल पुलिस उसके रेवाड़ी स्थित घर के पीछे झाड़ियों से बरामद कर चुकी है।

**********************
ये खबरें भी पढ़ें :-
उदेश की पत्नी-भावना की चैटिंग सामने आई:डॉक्टर ने कहा- मैं खत्म हो जाऊंगी, नंबर बदलकर कॉल करती; हिसार में जलकर मौत हुई थी

हिसार में राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव (25) के मर्डर मामले में नया खुलासा हुआ है। उसकी हत्या का आरोपी उदेश उसे इग्नोर करने लगा था। यह देख भावना उसे अनजान नंबरों से कॉल करने लगी। पढ़ें पूरी खबर
पत्नी बोली- राजस्थान की लेडी डॉक्टर ने खुद आग लगाई:हिसार से पति ने फोन किया था, भावना पेट्रोल लेकर दीवार फांदकर आई

राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव की हत्या के आरोप में हिसार पुलिस ने हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) के क्लर्क उदेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उदेश HAU के कंट्रोलर रूम में क्लर्क है। 24 अप्रैल को वही डॉ. भावना को जली हुई हालत में हिसार के सोनी अस्पताल में लेकर गया था। पढ़ें पूरी खबर