
Raid 2 Box Office Collection Day 3: अजय देवगन की रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने तीन दिनों में ही 50 करोड़ का आंकड़ा लगभग छू लिया है. तीसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला.
रेड 2 ने पहले शनिवार को किया इतना कलेक्शन
Sacnilk के मुताबिक, रेड 2 ने तीसरे दिन 18 करोड़ की कमाई की है. फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े अभी ऑफिशियल सामने नहीं आए हैं. लेकिन अगर फिल्म तीसरे दिन 18 करोड़ कमाती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 49.25 करोड़ हो गया है. बता दें कि पहले दिन रेड 2 ने 19.25 करोड़ का बिजनेस किया था. फिर दूसरे दिन फिल्म ने 12 करोड़ कमाए.
फिल्म को मिक्स्ड रिव्यूज मिले हैं. लेकिन फैंस फिल्म को एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म ने केसरी 2 और जाट जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. जाट ने तीन दिनों में 26.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं केसरी 2 ने 29.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
जाट ने 9.5 करोड़ से ओपनिंग की थी. दूसरे दिन 7 करोड़ और तीसरे दिन 9.75 करोड़ कमाए थे. वहीं केसरी 2 ने पहले दिन 7.75 करोड़, दूसरे दिन 9.75 करोड़ और तीसरे दिन 12 करोड़ कमाए थे.
रेड 2 की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर जैसे स्टार्स हैं. फिल्म में तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग भी है. फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 2018 में आई फिल्म रेड की सीक्वल है. फिल्म में अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के रोल में हैं. वहीं रितेश देशमुख पॉलिटिशियन के किरदार में नजर आए हैं. फिल्म में दिखाया गया कि अजय देवगन रितेश के घर रेड डालने जाते हैं. फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें- सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रहीं सारा तेंदुलकर, एक साथ कई बार स्पॉट हुआ ‘कपल’