
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Rahul Has Scored 371 Runs, Klaasen And Abhishek Can Get More Points; Know Who To Choose As Captain? Dainik Bhaskar Fantasy XI
- कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। अगर आप फ्रेंचाइजी-11 बनाते हैं तो आपको 7:30 बजे से पहले अपनी टीम बनानी होगी।
इस सीजन में इन दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है। पिछले मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था।
स्टोरी में आज के मैच की फैंटेसी-11…
क्लासन, राहुल को चुनें विकेटकीपर
विकेटकीपर बैटर के रूप में हैदराबाद के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हेनरिक क्लासन और दिल्ली के केएल राहुल को चुना जा सकता है। राहुल दिल्ली के लिए सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 9 मैच में 153.96 के स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए हैं। वहीं क्लासन हैदराबाद के बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज है। वे अब तक 311 रन बना चुके हैं।
किन बैटर्स को चुनें?
- ट्रैविस हेड: SRH के ओपनर हेड टूर्नामेंट में टीम के ओपनर हैं। उन्होंने 156 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं।
- फाफ डू प्लेसिस: DC के ओपनर फाफ शानदार फॉर्म में हैं। टॉप ऑर्डर को मजबूती देते हुए उन्होंने करीब 135 के स्ट्राइक रेट से 165 रन बनाए हैं।
- अभिषेक शर्मा: हैदराबाद के लिए अभिषेक ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वे 10 मैच में 180 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बना चुके हैं।
- आशुतोष शर्मा: दिल्ली के लोअर ऑर्डर बल्लेबाज आशुतोष ने 9 मैच में 145 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 170 का रहा है।

किन ऑलराउंडर्स को चुनें?
- अक्षर पटेल: दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल बल्ले और गेंद दोनों से शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 232 रन के साथ 5 विकेट भी चटकाए हैं।
- नीतीश रेड्डी: हैदराबाद के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को इस सीजन बॉलिंग करने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने बैटिंग में 173 रन बनाए हैं।

किन बॉलर्स को चुनें?
- कुलदीप यादव: DC के टॉप बॉलर कुलदीप यादव ने 10 मैच में 12 विकेट लिए हैं। उन्होंने मात्र 6.74 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए हैं।
- मिचेल स्टार्क: IPL-18 में दिल्ली के टॉप विकेट टकर स्टार्क ने अपने दम पर कई मैच जिताए हैं। उनके नाम 14 विकेट हैं।
- हर्षल पटेल: हैदराबाद के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हर्षल अब तक 13 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका बेस्ट 28 रन देकर 4 विकेट है।

कप्तान किसे बनाएं?
SRH के विकेटकीपर हेनरिक क्लासन को कप्तान और दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल को उप कप्तान चुन सकते हैं। प्लेइंग-11 में इनके अलावा अनिकेत वर्मा और विपराज निगम को रिस्की ऑप्शन के रूप में चुन सकते हैं।

नोट- फैंटेसी-11 में टीम बनाते समय रिस्क का ध्यान रखें। दैनिक भास्कर में संभावित टीम दी जा रही है, फाइनल टीम अपनी सोच के आधार पर ही बनाएं।