

आईपीएल 2025 में 52 मैच खेले जा चुके हैं. अभी पर्पल कैप गुजरात टाइटंस के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के पास है. जानिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज कौन हैं, और देखें उनके आंकड़े.

प्रसिद्ध कृष्णा के नाम अभी IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट हैं. उनके पास पर्पल कैप है. उन्होंने 10 मैचों में 19 विकेट लिए हैं. 39 ओवरों में उन्होंने 292 रन दिए हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ स्पेल 41/4 है.

दूसरे नंबर पर जोश हेजलवुड है, उन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं. 36.5 ओवरों में उन्होंने 8.44 की इकॉनमी से 311 रन दिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्पेल 33/4 का है.

तीसरे नंबर पर सीएसके में शामिल नूर अहमद हैं, उन्होंने 11 मैचों में 16 विकेट लिए हैं. 39 ओवरों में उन्होंने 8.05 की इकॉनमी से 314 रन दिए हैं. उनकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.

मुंबई इंडियंस टीम में शामिल ट्रेंट बोल्ट लिस्ट में चौथे नंबर पर है, उन्होंने 11 मैचों में 16 विकेट लिए हैं. 38.1 ओवरों में उन्होंने 336 रन दिए हैं.

टॉप 5 में आरसीबी के दूसरे और दूसरे ही भारतीय क्रुणाल पांड्या हैं, उन्होंने 11 मैचों में 14 विकेट लिए हैं. 35 ओवरों में उन्होंने 8.57 की इकॉनमी से 300 रन दिए हैं. 14 विकेट लेने वाले कुल 4 गेंदबाज हैं, लेकिन सबसे बेहतर इकॉनमी क्रुणाल का है, इसलिए वह आगे हैं.
Published at : 04 May 2025 09:07 PM (IST)
\