
PBKS vs LSG Live Match: पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज आईपीएल 2025 का 53वां मुकाबला होने जा रहा है. ये मैच आज 4 मई की शाम 7:30 बजे शुरू होगा. पंजाब और लखनऊ के बीच ये मैच हिमाचल प्रदेश के धर्माशाला स्टेडियम में खेला जाएगा.
पॉइंट्स टेबल में कहां-कौन सी टीम?
लखनऊ और पंजाब, दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं. इन दोनों ही टीमों के लिए आज का ये मुकाबला काफी अहम है. लखनऊ सुपर जायंट्स अब तक 10 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें इस टीम को 5 मैच में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है. LSG पांच मुकाबले जीतकर 10 अंक हासिल कर चुकी है और पॉइंट्स टेबल में 6वें नंबर पर है. लखनऊ को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए अगले 4 में से 3 मैच जीतना जरूरी है.
पंजाब की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. पंजाब अब तक आईपीएल में 10 मुकाबले खेली है, जिनमें 6 मैच जीती है और 3 हारी है, वहीं एक मैच बारिश में धुलने की वजह से ड्रॉ हो गया. पंजाब को इस समय अगले 4 मुकाबलों में से 2 मैच जीतना जरूरी है.
हेड टू हेड में कौन आगे?
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल के इतिहास में अब तक पांच बार एक-दूसरे के सामने आ चुकी हैं. इन मैचों में 2 बार पंजाब की जीत हुई थी तो वहीं 3 बार लखनऊ ने जीत का स्वाद चखा है. देखना होगा आज के मैच में क्या पंजाब किंग्स हेड टू हेड में लखनऊ की बराबरी कर लेगी या लखनऊ इस रेस में आगे निकल जाएगी.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्को जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट और युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर- अर्शदीप सिंह
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
एडन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, आयुष बदोनी, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान और प्रिंस यादव.
इम्पैक्ट प्लेयर- मयंक यादव