
लखनऊ और पंजाब की टीमें इस मुकाबले में बदलाव के साथ उतरी है. आकाश सिंह को लखनऊ ने प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है जबकि पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 में मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई. इस सीजन दोनों टीमों की यह दूसरी टक्कर है. लखनऊ की टीम पंजाब के खिलाफ पिछली हार का बदला इस मुकाबले में चुकता करना चाहेगी.
हेड टू हेड
अब तक दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 5 मुकाबले ही खेले गए हैं. इन मुकाबलों में लखनऊ की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है. 3 मैच में लखनऊ की टीम को जीत मिली है जबकि दो में बाजी पंजाब की टीम ने मारी है.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11
एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, आयुष बदोनी, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव, मयंक यादव।