
PBKS vs LSG Pitch Report, Weather: आज IPL 2025 का 54वां मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. मैच दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में एक हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA Cricket Stadium) में होगा. बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत आमने सामने होंगे, जो दिल्ली कैपिटल्स में एक साथ खेल चुके हैं. जानिए धर्मशाला स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल.
पंजाब किंग्स अभी तक अच्छी नजर आई है, टीम की मुख्य कड़ी उनके टॉप 3 बल्लेबाज हैं. प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं. गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल अच्छी लय में दिख रहे हैं. वहीं पिछले 2 मैच लगातार हारने के बाद लखनऊ दबाव में है, ऊपर से उनके कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चल रहा है.
HPCA Stadium की पिच रिपोर्ट
धर्मशाला स्टेडियम की पिच में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकता है. मूवमेंट होने से बल्लेबाजों के लिए चुनौती रह सकती है लेकिन बॉउंड्री छोटी है इसलिए यहां हवाई फायर किए जा सकते हैं. शुरुआत में यहां संभलकर खेलने की जरुरत होगी, जबकि स्पिनर्स को यहां अटैकिंग होकर खेला जा सकता है. यहां ज्यादा टर्न भी नहीं मिलता तो इसका बल्लेबाज फायदा भी उठा सकते हैं. टॉस जीतने वाले कप्तान को यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहिए, बारिश की संभावना को देखते हुए भी यही फैसला सही रहेगा.
धर्मशाला में आज बारिश की संभावना
आज पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में बारिश का साया है. टॉस 7 बजे होगा जबकि मौसम रिपोर्ट के अनुसार 6 बजे बारिश होने की संभावना 25 प्रतिशत तक है. इससे पहले भी लगातार बारिश के आसार है. बादल छाए रहेंगे, नमी 71 प्रतिशत और 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी. ऐसे मौसम में टॉस काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा.
𝙈𝙖𝙩𝙘𝙝 𝙙𝙖𝙮 𝙝𝙞𝙩𝙨 𝙙𝙞𝙛𝙛𝙚𝙧𝙚𝙣𝙩 𝙬𝙝𝙚𝙣 𝙩𝙝𝙚 𝙫𝙞𝙚𝙬 𝙡𝙤𝙤𝙠𝙨 𝙡𝙞𝙠𝙚 𝙩𝙝𝙞𝙨… 😍🤌 pic.twitter.com/Q8xPfcjOrL
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 4, 2025
धर्मशाला में आईपीएल रिकार्ड्स
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कुल 13 आईपीएल मैच खेले गए हैं. इसमें से 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 5 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है. यहां सबसे बड़ा स्कोर 241 रन का है, जो आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 2024 में बनाया था. सबसे बड़ा रन चेज यहां 178 रन का है, जो डेकन चार्जर्स ने 2010 में पंजाब किंग्स के खिलाफ हासिल किया था.