
शनिवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर सेक्टर से सटी सीमा से बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी रेंजर को धर दबोचा. बीएसएफ ने रेंजर को पाकिस्तान के फोर्ट अब्बास (बहावलनगर जिला, पाकिस्तान) की सुखनवाली पोस्ट के पास से पकड़ा. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर भारतीय सीमा में चोरी-छिपे घुसकर जासूसी कर रहा था.
पहलगाम हमले के बाद से सीमा पर जारी है गोलीबारी
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस हमले में 26 पर्यटकों को आतंकवादियों ने नाम पूछकर गोली मार दी थी. भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि पाकिस्तान ने इससे इनकार किया है. इसके बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक और सैन्य तनाव बढ़ गया है, जिसमें हवाई क्षेत्र बंद करना शामिल हैं. पाकिस्तानी सेना की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है और सीमा पर रोज गोलीबारी की जा रही है. भारत भी लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रहा है.
पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने के कुछ घंटों बाद 24 अप्रैल की रात से पाकिस्तानी सैनिक एलओसी पर विभिन्न स्थानों पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर रहे हैं. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिलों में एलओसी के पास कई चौकियों पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू करने के बाद, पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ सेक्टर और फिर जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच हाल में ‘हॉटलाइन’ पर बातचीत हुई थी. ऐसा बताया गया है कि इस दौरान भारत ने पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के की जा रही गोलीबारी को लेकर उसे चेतावनी दी थी. इसके बावजूद गोलीबारी रुक नहीं कर रही.
ये भी पढ़ें-