
सोचिए, आपके घर की दीवार पर एक विशाल मधुमक्खी का छत्ता हो, जिसमें हजारों भिनभिनाती मधुमक्खियां हों. ऐसे में आप क्या करेंगे? साफ है, सबसे पहले वहां से भागने की ही सोचेंगे. लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में जो नजारा दिखा, वो इन तमाम डर और कल्पनाओं को धता बताता है. एक शख्स बिना किसी सुरक्षा के न दस्ताने, न जाल, न धुआं. सीधे अपने नंगे हाथों से मधुमक्खियों के छत्ते में घुस जाता है और वो भी ऐसे सुकून से जैसे बटर चिकन पर नान चढ़ा रहा हो. इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया है. जहां लोग मधुमक्खियों से दूर भागते हैं, वहीं ये शख्स उन्हें मुठ्ठी में भर रहा है. और मधुमक्खियां? मानो उसे पहचानती हों, जैसे कोई पुराना रिश्ता हो.
शख्स ने मधुमक्खी के छत्ते में डाल दिए नंगे हाथ
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई या तो चौंक रहा है या फिर अपने शरीर पर खुजली महसूस कर रहा है. वीडियो में एक शख्स अपने घर की दीवार पर लगे भारी-भरकम मधुमक्खी के छत्ते में नंगे हाथ डालता है और वो भी ऐसे आराम से जैसे वो कोई तिजोरी खोल रहा हो. अब तक हम सभी यही मानते आए हैं कि मधुमक्खियों से छेड़छाड़ करना मतलब मुसीबत को न्योता देना. लेकिन इस वीडियो में कुछ और ही कहानी है. छत्ते में सैकड़ों नहीं, हजारों मधुमक्खियां थीं जो किसी पर हमला करने के लिए काफी थीं, लेकिन उस शख्स को मानो उन्होंने अपना ‘मधुमक्खी मामा’ मान लिया हो.
मधुमक्खी का रिएक्शन देख हैरान रह गए लोग
हैरानी की बात ये है कि शख्स छत्ते में हाथ डालता है, मधुमक्खियों को मुठ्ठी में भरता है, उन्हें आराम से नीचे गिराता है और न तो एक भी मधुमक्खी काटती है, न ही कोई आक्रामक प्रतिक्रिया दिखती है. ऐसा लग रहा था जैसे मधुमक्खियां उसे जानती हों, या फिर कोई गुप्त मंत्र उसने पढ़ रखा हो. वीडियो में साफ दिख रहा है कि शख्स को किसी सुरक्षा उपकरण की जरूरत नहीं पड़ी. न ग्लव्स, न सूट, न ही किसी तरह का धुआं. लोग हैरान हैं कि आखिर ये कैसे मुमकिन है?
यह भी पढ़ें: ‘सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा…’, दुकान के बंद शटर पर लिखी इस लाइन को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
यूजर्स बोले, हैकर है हैकर
वीडियो को patel_raju_beekeepar नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…हैकर है भाई हैकर. एक और यूजर ने लिखा…भाई तुझे मौत से डर नहीं लगता क्या? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…तू इंसान है या रोबोट?
यह भी पढ़ें: शेर के साथ तस्वीरें ले रहा था शख्स! अचानक दरिंदे ने पकड़ ली गर्दन फिर…वीडियो देख कांप जाएगी रूह