
अब 4 मई की बात करें तो सोना फिलहाल 94,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है. यानी लगभग 12 अप्रैल वाले भाव पर लौट चुका है. बाजार एक्सपर्ट की मानें तो यह गिरावट निवेशकों के लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है. उनका मानना है कि कब सोना फिर छलांग लगाए, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है. इसलिए जो भी लोग खरीदारी या निवेश का मन बना रहे हैं, उनके लिए यह बेस्ट समय हो सकता है.
इस रेट पर हो रही है बिक्री
आज यानी 04 मई को पटना के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 94,400 प्रति 10 ग्राम हो गई है. इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 97,232 रूपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. वहीं, बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 87,800 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 71,900 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
चांदी का क्या है आज भाव
आज चांदी के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भी इसकी कीमत 96,000 रूपये प्रति किलो है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 98,880 रूपये प्रति किलो हो जाती है. हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 93 रुपए प्रति ग्राम हो रही है.
आभूषणों का एक्सचेंज रेट क्या है?
आज 22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 85,300 रूपये है जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 69,400 रूपये प्रति 10 ग्राम एक्सचेंज हो रहे है. चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 90 रूपये प्रति ग्राम जबकि बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 88 रूपये प्रति ग्राम है.