
कोलकाता ने जीता टॉस
फिलहाल प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर मौजूद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. रहाणे ने अपनी टीम में बदलाव किए हैं. मोईन अली और रमनदीप सिंह की वापसी हुई है. राजस्थान रॉयल्स ने तीन बदलाव करते हुए कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक और वानिंदु हसरंगा को शुरुआती एकादश में शामिल किया है.
कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर्स लिस्ट: मनीष पांडे, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवनीत सिसोदिया
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीथ तीक्षणा, युद्धवीर सिंह, आकाश मधवाल
राजस्थान प्लेऑफ से बाहर
चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं और ऐसे में वे बिना किसी खास दबाव के मैदान पर उतरेंगी जिससे निपटना केकेआर के लिए आसान नहीं होगा.